उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल46 containment zones declared in 4 districts of Uttarakhand

उत्तराखंड के 4 जिलों में 46 इलाके सील, कोरोना के इन हॉट स्पॉट में भूलकर भी न जाएं

उत्तराखंड के 4 जिलों में 46 इलाके पूरी तरह सील कर दिए गए हैं। यहां लोगों की आवाजाही पर पाबंदी है। कंटेनमेंट जोन को कोरोना संक्रमण से मुक्त कराने की कवायद जारी है...

Uttarakhand containment zone: 46 containment zones declared in 4 districts of Uttarakhand
Image: 46 containment zones declared in 4 districts of Uttarakhand (Source: Social Media)

टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। शनिवार को देहरादून के एक निजी अस्पताल की चार स्टाफ नर्स कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1219 हो गई है। जिनमें से 344 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौट चुके हैं। कोरोना के केस बढ़ने के साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन में शामिल किया जा रहा है। अब प्रदेश के 4 जिलों में 46 कंटेनमेंट जोन हैं। कहां कितने कंटेनमेंट जोन हैं, ये भी बताते हैं। सबसे ज्यादा कंटेनमेंट जोन देहरादून जिले में हैं। यहां 23 इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं।
देहरादून में गुरु रोड, बलराज कॉलोनी, एमडीडीए कॉलोनी का ईडब्ल्यूएस ब्लॉक, प्रेमबत्ता गली, सिंचाई विभाग कॉलोनी का डी-ब्लॉक, डांडीपुरा, रेसकोर्स, आदर्श नगर, शिवाजी नगर की गली नंबर 34, बीस बीघा कॉलोनी, विकासनगर का वार्ड नंबर-13 और वार्ड नंबर 19, फतेहपुर गांव, हरिपुरकलां, सर्कुलर रोड, ओम सार्थक अपार्टमेंट, ब्रह्मपुरी, कलिंगा कॉलोनी, बसंत विहार फेज-2, नवीन मंडी निरंजनपुर, रेलवे रोड ऋषिकेश, गांव गढ़ी मैचक और खुड़बुड़ा मोहल्ला की हरश्रीनाथ गली शामिल है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - खतरा: देहरादून में कोरोना के 23 हॉट स्पॉट..रेड जोन में शामिल हो सकता है पूरा जिला
कंटेनमेंट जोन के मामले में दूसरे नंबर पर हरिद्वार जिला है।
हरिद्वार में 19 कंटेनमेंट जोन हैं। यहां खत्ता खेड़ी, सती मोहल्ला, मातावाला मोहल्ला, मोहम्मदपुर का वार्ड नंबर 12, मुंडा खेड़ा, दुर्गापुर, आदर्श नगर, डाबकी गांव, दादूपुर गांव, हजरत बिलाल मोहल्ला, अंबेडकर कॉलोनी, ग्रीन पार्क कॉलोनी, वैष्णवी अपार्टमेंट, जसविंदर एंक्लेव, अलावलपुर गांव, ग्राम धनौरी, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी का वार्ड नंबर 5, मोतीपुर गांव और शिवालिक नगर कंटेनमेंट जोन है।
पौड़ी जिले में दो कंटेनमेंट जोन हैं। जिनमें पाबौ का पिपली गांव और चौबट्टाखाल का सतपाली पट्टी गांव शामिल है।
टिहरी में भाटी गांव और लामणीधार गांव कंटेनमेंट जोन हैं।
यहां प्रशासन के अग्रिम आदेश तक लोग पूरी तरह से कॉलोनी के अंदर ही रहेंगे। इस दौरान क्षेत्र के बैंक, दुकानें और अन्य सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। इलाके में जरूरी वस्तुओं की सप्लाई प्रशासन कराएगा। प्रशासन ने इन इलाकों को सील करा दिया है। यहां लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है।