उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand board exam 20 june to 23 june

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा से जुड़ी जरूरी खबर..20 जून से 23 जून के बीच होंगी परीक्षाएं..देखिए शेड्यूल

उत्तराखंड में 20 जून से 23 जून तक बोर्ड परीक्षाएं चलेंगी। 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं के बचे हुए विषयों के पेपर 20 से 23 जून के बीच होंगे।

Uttarakhand board exam: Uttarakhand board exam 20 june to 23 june
Image: Uttarakhand board exam 20 june to 23 june (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है। उत्तराखंड में 20 जून से 23 जून तक बोर्ड परीक्षाएं चलेंगी। 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं के बचे हुए विषयों के पेपर 20 से 23 जून के बीच होंगे। 20 जून को सुबह की पाली में हाई स्कूल के छात्रों का गणित का पेपर होगा। 20 जून दोपहर 2:00 बजे से इंटरमीडिएट के संस्कृत, उर्दू और पंजाबी विषयों के पेपर होंगे। 22 जून को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक 10वीं की उर्दू और इसी दिन दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक इंटरमीडिएट की जूलोजी, कृषि, गणित, प्रारंभिक सांख्यिकी पंचम प्रश्न पत्र, कृषि रसायन विज्ञान दशम प्रश्न पत्र की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। 23 जून को सुबह 9:00 बजे हाई स्कूल के पंजाबी ,बंगाली की परीक्षाएं होंगी। 23 जून दोपहर 2:00 बजे से इंटरमीडिएट के भूगोल और भूगर्भ विज्ञान की परीक्षाएं होंगी।आपको बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से मार्च के महीने में देशभर में लॉकडाउन लगाना पड़ा था। जिसकी वजह से बोर्ड की कुछ परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा था। वहीं बचे हुए विषयों की परीक्षाओं की नई तारीखों का ऐलान हुआ है।पहले संपन्न हो चुकी परीक्षा में जो सेंटर थे। उन्हीं परीक्षा सेंटरों में परीक्षाएं आयोजित होंगी। लॉकडाउन के दौरान जिन सेंटरों को क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है। उनके निकट के किसी विद्यालय को परीक्षा सेंटर बनाया जाएगा। वहीं 15 जुलाई तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो जाएगा।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड समेत सभी राज्यों में कब खुलेंगे स्कूल..केंद्रीय मंत्री निशंक ने दिया संकेत