उत्तराखंड देहरादूनFare increased in Uttarakhand transport buses

उत्तराखंड कैबिनेट का बड़ा फैसला..बसों में दो गुना से तीन गुना बढ़ाया गया किराया

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने बस ऑपरेटरों की डिमांड को पूरी करते हुए किराए की दरों को बढ़ाया है।

Trivendra cabinet meeting: Fare increased in Uttarakhand transport buses
Image: Fare increased in Uttarakhand transport buses (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार की कैबिनेट मीटिंग में आज बसों के किराए बढ़ाए जाने को लेकर सहमति दे दी गई है। सरकार ने बस ऑपरेटरों की डिमांड को पूरी करते हुए किराए की दरों को बढ़ाया है।खबर है कि उत्तराखंड में बसों का किराया 2 से 3 गुना बढ़ाया जाएगा। माना जा रहा है कि जल्द ही अब उत्तराखंड में बसों के किराए में 2 से 3 गुना बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि उत्तराखंड में कोरोना काल के दौरान सरकारी और प्राइवेट बसों के किराए में कैटेगरी के मुताबिक इजाफा किया गया है। नॉन डीलक्स बसों के किराए में 2 गुना बढ़ोतरी की गई है। यानी अगर आप कहीं जाने के लिए पहले 10 रुपये देते थे, तो अब आपको 20 रुपये चुकाने होंगे। पर्वतीय बसों में प्रति किलोमीटर 3 रुपये इजाफा करने की खबर है। इसके अलावा एसी बसों के किराए में भी कैटेगरी के हिसाब से बढ़ोतरी की गई है। एसी 3/2 का किराया 1.25 गुना बढ़ाया गया है। एसी 2/2 कैटेगरी का किराया 1.9 गुना बढ़ाया गया है। इसके अलावा वोल्वो बसों के किराए में 3 गुना इजाफा हुआ है। यानी पहले आप किसी निश्चित दूरी जाने तक का किराया 100 रुपये देते थे, तो अब आपको 300 रुपये देने होंगे। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ वाहन चलने हैं ऐसे में बस संचालकों और यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। कोरोनावायरस में यह व्यवस्था जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: लकड़ी का पुल बहने के कगार पर, कुम्भकर्णी नींद में लोक निर्माण विभाग