उत्तराखंड चमोलीIAS Rajesh Benjwal gets responsibility in central government

उत्तराखंड के लिए गौरवशाली पल, गढ़वाल के इस IAS अफसर को केन्द्र में मिली बड़ी जिम्मेदारी

चमोली जिले के मूल निवासी एवं आईएएस अफसर राजेश भूषण बेंजवाल की आज स्वास्थ्य सचिव पद पर नियुक्ति हुई है जिसके बाद से राज्य के निवासियों का सिर शान से ऊंचा हो गया है।

IAS Rajesh Benjwal: IAS Rajesh Benjwal gets responsibility in central government
Image: IAS Rajesh Benjwal gets responsibility in central government (Source: Social Media)

चमोली: उत्तराखंड राज्य में कई ऐसे सरकारी अधिकारी हैं जो धरातल से जुड़े हुए हैं और वर्तमान में देश के उच्च पदों पर विराजमान हैं। अपनी मेहनत और अपने बुलंद हौसलों से वे आज देश के सर्वोच्च पदों बैठे हैं और देशवासियों की सेवा कर रहे हैं। यह देवभूमि के लिए गर्व की बात है कि यहां पर जन्मे लोग देश के सर्वोच्च पदों पर पहुंचकर देवभूमि की शान बढ़ा रहे हैं और उत्तराखंड के निवासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर रहे हैं। आज हम एक ऐसे ही आईएएस अधिकारी की उपलब्धि के बारे में बात करने जा रहे हैं जो उत्तराखंड से नाता रखते हैं। हम बात कर रहे हैं आईएएस राजेश भूषण बेंजवाल कि जिन को हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव नियुक्त किया गया है। अपने प्रदेश के एक काबिल और कर्मठ अफसर की इतने बड़े पद पर नियुक्ति के बाद से ही उत्तराखंड निवासियों के बीच में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: अंतिम संस्कार से लौट रहे थे 3 लोग, भीषण हादसे में तीनों की मौत
केंद्रीय पदों पर उत्तराखंड के कई अफसर इस समय विराजमान हैं और वे अपना शत-प्रतिशत दे रहे हैं, ऐसे में यह दर्शाता है जनता का उनके ऊपर कितना ठोस विश्वास है और वे जनता की उम्मीदों पर सर्वदा खरे उतरते हैं। प्रधानमंत्री मोदी का भी देवभूमि के कर्मठ और मेहनतकश लोगों के ऊपर पूर्ण विश्वास है इसीलिए सीडीएस और एनएसएस के अहम पदों पर भी उत्तराखंड के कई लोग विराजमान हैं। इसी कड़ी में आज आईएएस अफसर राजेश बेंजवाल की स्वास्थ्य सचिव पद पर नियुक्ति हुई है जिसके बाद राज्य का सिर एक बार फिर शान से ऊंचा हो गया है। दरअसल आईएएस राजेश बेंजवाल उत्तराखंड के चमोली जिले के गांव खाल-शर्मोला के मूल निवासी हैं। विलक्षण बुद्धि वाले राजेश बेंजवाल ने यूपीएससी परीक्षा क्रैक की और बिहार कैडर के आईएस बने। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - अल्मोड़ा में किसानों के लिए कृषि विभाग की शानदार योजनाएं, हर जिले में ऐसा होना चाहिए
इससे पहले वे भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के पद पर भी नियुक्त थे। राजीव भूषण बेंजवाल पूर्व सीएम बीसी खंडूरी के दामाद हैं और वह अपनी ईमानदारी के लिए खूब लोकप्रिय भी हैं। उनकी पत्नी ऋतु भूषण खंडूरी भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं और यमकेश्वर से भाजपा की विधायक भी हैं। आईएस राजीव भूषण बेंजवाल की काबिलियत और काम के ऊपर भरोसा करके उनको स्वास्थ्य सचिव की जिम्मेदारी दी गई है जो कि उनके लिए एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आएगी। यह खुशी की बात तो है ही मगर इसी के साथ उनके कंधों पर समस्त देशवासियों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी भी आकर खड़ी हो जाती है। कोरोना काल मे यह जिम्मेदारी दुगनी हो जाती है। वर्तमान में लोगों को उनसे बेहद उम्मीद है। यह हमारा विश्वास है कि वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। यह उत्तराखंड राज्य और यहां के निवासियों के लिए गौरवशाली पल है और फिलहाल आईएएस अधिकारी राजेश बेंजवाल के सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं की बाढ़ आ रखी है।