उत्तराखंड देहरादूनHeavy rains expected in 6 districts of Uttarakhand

उत्तराखंड: 6 जिलों में आज-कल भारी बारिश की चेतावनी, बिजली गिरने की भी संभावना

आज उत्तराखंड के 6 जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। पढिए पूरी खबर

Uttarakhand Weather: Heavy rains expected in 6 districts of Uttarakhand
Image: Heavy rains expected in 6 districts of Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से उत्तराखंड के कई जिलों में सड़कें बाधित हैं। कई गांव ऐसे हैं जिनका जिला मुख्यालय से कनेक्शन ही कटा हुआ है। कई जगह बिजली नहीं है और गांव के गांव अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। उधर मौसम विभाग ने एक बार फिर से उत्तराखंड के 6 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 26 जुलाई के लिए उत्तराखंड के 6 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा कहीं कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। आइए आपको बताते हैं कि 26 जुलाई को उत्तराखंड के किन जिलों के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। इसके बाद आपको 27 जुलाई के बारे में भी बताएंगे। मौसम विभाग द्वारा 26 जुलाई को उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, उधम सिंह नगर, चंपावत और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं तीव्र दौर के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा कहीं कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना बताई गई है। आगे जानिए 27 जुलाई का हाल

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 3 बच्चों की मां प्रेमी के साथ फरार, पकड़े जाने पर पति और बच्चों को पहचानने से इनकार
इसके अलावा 27 जुलाई की बात करें तो 27 जुलाई को नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में कहीं-कहीं तीव्र दौर के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। 27 जुलाई को भी उत्तराखंड में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। इस वक्त बारिश और भूस्खलन से उत्तराखंड के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। खासतौर पर पहाड़ी जिलों में लोगों की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही। खास तौर पर पिथौरागढ़ के मुनस्यारी की बात करें तो हाल ही में वहां भारी बारिश के बाद जो तबाही का दौर दिखा वह भयानक था। इसके अलावा उत्तरकाशी और चमोली जिलों से भी भारी बारिश के बाद सड़कें ब्लॉक होने की खबरें सामने आ रही है। रुद्रप्रयाग जिले में भी हालात कुछ ठीक नहीं है फिलहाल हमारी आपसे यही अपील है कि भारी बारिश के इस दौर में जरूरत के वक्त ही घरों से बाहर निकले। अपना ध्यान रखें