उत्तराखंड रुद्रप्रयागDestruction due to cloudburst in Rudraprayag

रुद्रप्रयाग में बादल फटा...गदेरे के उफान ने मचाई तबाही, बड़े नुकसान की खबर

एसडीएम मौके के लिए रवाना हुए हैं और आंकलन के बाद ही तबाही का जायजा लिया जा सकेगा।

Rudraprayag news: Destruction due to cloudburst in Rudraprayag
Image: Destruction due to cloudburst in Rudraprayag (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रुद्रप्रयाग के एक गधेरे में आज बादल फटने की खबर सामने आई है। खबर है इसके बाद व्यापक तबाही हुई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक जखोली विकासखंड के सिरवाणी में बादल फटा है। इस वजह से मोटर मार्ग, आरसीसी पुल, पैदल मार्ग, सिंचाई नहर और पेयजल लाइन समेत कई चीजें क्षतिग्रस्त हुई हैं। इसके अलावा यहां मौजूद मंदिर परिसर को भी नुकसान पहुंचा है। एसडीएम मौके के लिए रवाना हुए हैं और अब तक मिली जानकारी के मुताबिक यहां एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी खतरे की जद में आ गया है। अमर उजाला की खबर के पूर्व जिला पंचायत सदस्य महावीर ने बताया कि गांव के ऊपर गधे में बादल फटा है इससे काफी कुछ नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के लिए गौरवशाली पल, दिल्ली यूनिवर्सिटी के डीन बने डॉ. दीवान सिंह रावत
उधर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रविवार रात से लगातार बारिश का दौर जारी है। यहां बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। कहीं कार्यालय में बह गई तो कहीं पूछता रह गया कहीं घरों में पानी घुस गया। उधर रिस्पना नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। देहरादून के कौलागढ़ मित्रलोक कॉलोनी अंबेडकर मार्ग में जलभराव की खबरें सामने आई है। मित्रलोक कॉलोनी में पानी भरने से लोग गुस्से में है। उधर कौलागढ़ में बरसात का पानी लोगों के घरों में घुस गया। अंबेडकर मार्ग में भी कमोबेश यही हाल है। यहां पक्की नालियां नहीं है जिस वजह से घरों में पानी घुस गया। किसी तरह पीछे खाली प्लॉट की दीवार तोड़ कर घरों का पानी निकाला गया। उधर सहस्त्रधारा रोड आईटी पार्क के पास एक स्विफ्ट कार नाले में बह गई वक्त रहते हुए कार चालक को कार से बाहर निकाला गया।