उत्तराखंड उधमसिंह नगरUdham Singh Nagar Youth dies in suspicious circumstances

उत्तराखंड: संदिग्ध परिस्थियों में युवक-युवती की मौत, कोरोना जांच के लिए भेजे गए सैंपल

उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में बीते गुरुवार एक 20 वर्षीय युवती समेत एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई है। इसके बाद से ही दोनों के परिवारों में हड़कंप मच गया है।

Udham Singh Nagar News: Udham Singh Nagar Youth dies in suspicious circumstances
Image: Udham Singh Nagar Youth dies in suspicious circumstances (Source: Social Media)

उधमसिंह नगर: दोनों मृतकों की मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है। वहीं बढ़ते कोरोना के बीच ऐसे संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो जाना मन में कई सवाल पैदा कर देता है। दोनों मृतकों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं। 20 वर्षीय युवती की पहचान संपतपुर की निवासी विशाखा के रूप में हुई है वहीं 35 वर्षीय मृतक युवक की पहचान मजरा हसन गदरपुर निवासी सोहन के रूप में हुई है। दोनों ने बीते गुरुवार की देर रात को दम तोड़ा। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा दोनों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया है और अब रिपोर्ट आने के बाद ही उनका अंतिम संस्कार किया जा सकेगा। चलिए आपको विस्तार से घटना की जानकारी देते हैं।मिली गई जानकारी के अनुसार ग्राम संपतपुर की 20 वर्षीय निवासी विशाखा की गुरुवार की सुबह तबीयत काफी ज्यादा खराब हो गई। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - अभी अभी: उत्तराखँड में 325 लोग कोरोना पॉजिटिव, 12 हजार के करीब पहुंचा आंकड़ा
तबीयत बिगड़ने के बाद परिजनों ने उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि देर रात्रि विशाखा की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है। युवती की मृत्यु के बाद चाहिए उसके घर में कोहराम मचा हुआ है। मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। वहीं अस्पताल की सूचना पर मौके पर सिडकुल चौकी की महिला एसआई सुनीता जोशी पुलिसकर्मियों के साथ अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सिडकुल चौकी प्रभारी अनिल उपाध्याय का कहना है कि शव का कोरोना टेस्ट कराने के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी। वहीं मजरा हसन गदरपुर के निवासी 35 वर्षीय सोहन स्वयं को भी बुधवार की देर रात अचानक सांस लेने में दिक्कत हो गई और उसकी तबीयत बिगड़ गई। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के 4 जिलो में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
जब उसको अस्पताल में भर्ती करने के लिए परिजनों ने एंबुलेंस को फोन किया था तो एम्बुलेंस वहां पर समय पर नहीं पहुंची, इसके बाद परिजन उसको गदरपुर के एक निजी अस्पताल ले गए जहां पर युवक की हालत ज्यादा खराब होने पर उसके परिजन उस को घर वापस ले आए जहां पर युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं अचानक ही हुई युवक की मृत्यु के बाद से परिजनों को गहरा सदमा लगा है। सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष जसविंदर सिंह पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली। परिजनों का कहना था कि युवक को 3 दिन से बुखार और सांस लेने में काफी अधिक परेशानी हो रही थी। परिजनों को यह सख्त हिदायत दी गई है कि जब तक युवक की कोरोनावायरस की जांच नहीं हो जाती है तब तक युवक का दाह संस्कार ना किया जाए। मृतक युवक का सैंपल भी टेस्ट के लिए दिया गया है जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है।