देहरादून: कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन ने उत्तराखंड के लोगों की जिंदगी को अचानक से ही काफी धीमा कर दिया है। वहीं रोजगार में भी काफी कमी आई है। घरों में कैद होने से और राज्य में आर्थिक गतिविधियों की गति में भी काफी धीमी पड़ गई है। राज्य सरकार की आय के साधन भी काफी कम हो गए हैं। मगर एक सरकारी विभाग ऐसा है जिसने पूरे कोरोना काल में सरकार का खजाना भर दिया है और आर्थिक रूप से सरकार को मदद की है। जी हां, हम बात कर रहे हैं पुलिस विभाग की। उत्तराखंड के पुलिस विभाग ने लॉक डाउन की शुरुआत से लेकर बीते 17 अगस्त तक 11.37 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूल किया है। केवल पुलिस विभाग ही एक ऐसा विभाग है जिसने कड़ी चेकिंग के माध्यम से सरकार का खजाना भरने का काम किया है। सबसे अधिक चालान यूएस नगरमें काटा गया है जिसके बाद नैनीताल आता है। इन दोनों जिलों ने राजधानी दून को भी पछाड़ दिया है।
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - अभी अभी: उत्तराखंड में 411 लोग कोरोना पॉजिटिव..13636 पहुंचा आंकड़ा
कोरोना काल में राज्य के निवासियों के ऊपर पुलिस को सख्त निगाह रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई, उसका निर्वाहन पुलिस विभाग ने बखूबी से किया। पुलिस की जिम्मेदारी बढ़ी तो चेकिंग का दायरा भी बढ़ा। लॉकडाउन लगने से लेकर अबतक नियम-कानून तोड़ने वालों के जम कर चालान काटने का यह नतीजा है कि पुलिस विभाग की बदौलत सरकार के खजाने में 11.37 करोड़ रुपए आ गए हैं। सरकार द्वारा यह बार- बार बोला जा रहा है कि कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस विभाग सख्ताई से काम लेगा। उन्होंने केवल यह बोला ही नहीं बल्कि करके भी दिखाया। शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने वालों, बिना मास्क पहने घूमने वालों और क्वॉरेंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के ऊपर तेजी से कार्यवाही हो रही है, जुर्माना लगाया जा रहा है और पुलिस विभाग द्वारा वाहनों की जांच भी तेज होने लगी है। कुल 2.97 लाख लोगों के ऊपर अलग-अलग धाराओं के तहत अबतक कार्यवाही की जा चुकी है। चालान वसूली की बात करें तो उधम सिंह नगर पुलिस ने कुल 2 करोड़ 51 लाख 23 हजार 850, नैनीताल जिले में दो करोड़ 1 लाख 50 हजार 400 और देहरादून पुलिस ने एक करोड़ 99 लाख 23 हजार 150 रुपए वसूले हैं।
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - पहाड़ में ऐसी नगर पंचायत अध्यक्ष भी हैं, अपनी कोशिशों से बनाया अपने क्षेत्र को देश में नंबर-1
पुलिस एक्ट से 1,89,22,600, एमवी एक्ट से 7,24,81,050 और डीएम एक्ट में 2,23,23,900 रुपये का जुर्माना पुलिस ने वसूल किया। इसी के साथ सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वालों के लिए कार्रवाई को लेकर भी पुलिस ने अलग से सेल बना रखा है। सोशल मीडिया पर झूठ और अफवाह फैलाने वालों के साथ भी पुलिस सख्ती से पेश आ रहे हैं। प्रदेश में अब तक 211 लोगों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं। इनमें नैनीताल में 57, ऊधमसिंह नगर व हरिद्वार में 26, अल्मोड़ा में 25 और देहरादून में 18 लोगों के खिलाफ एक्शन लिया गया। उत्तरकाशी जिले में अबतक 28,58,150 रुपए का चालान कटा है। टिहरी जिले में अबतक 33,16,050, चमोली में 25,27,700, रुद्रप्रयाग में 14,20,500 और पौड़ी गड़वाल में अबतक 49,33,650 रुपए का चालान कट चुका है। देहरादून जिले में 1,99,23,150, हरिद्वार में 1,73,70,400, अल्मोड़ा जिले में 37,99,150, बागेश्वर में 31,68,800 और चम्पावत में 30,47,700 का चालान कटा है। वहीं पिथौरागढ़ में 49,55,750, नैनीताल में 2,12,50,400 और यूएसनगर पुलिस ने कुल 2,51,23,850 का चालान काटा है।