उत्तराखंड अल्मोड़ाHimanshu Padalia dies in Malaysia

पहाड़ से दुखद खबर..22 साल के नौजवान की मलेशिया में मौत, शव को भारत लाने की अपील

मर्चेंट नेवी में कार्यरत 22 साल के हिमांशु की 14 अगस्त को मलेशिया में मौत हो गई। हिमांशु के पिता भुवन चंद्र पलड़िया गरीब किसान हैं, उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय है।

Almora News: Himanshu Padalia dies in Malaysia
Image: Himanshu Padalia dies in Malaysia (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: रोजी-रोटी की तलाश में विदेश गए उत्तराखंडी प्रवासियों के साथ अनहोनी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इस वक्त एक दुखद खबर नैनीताल से आ रही है, जहां भीमताल के रहने वाले एक युवक की मलेशिया में मौत हो गई। मरने वाले युवक का नाम हिमांशु पलड़िया है। वो सिर्फ 22 साल का था। हिमांशु मलेशिया में मर्चेंट नेवी में जॉब कर रहा था। जहां उसकी 14 अगस्त को मौत हो गई। परिवार वालों को हिमांशु की मौत की खबर उसके दोस्तों से मिली। जब से जवान बेटे की मौत की खबर घर पहुंची है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हिमांशु के पिता भुवन चंद्र पलड़िया ने बेटे की मौत के बाद उसका शव भारत वापस लाने के लिए राज्य सरकार से गुहार लगाई है। हिमांशु पलड़िया का परिवार भीमताल के बेरीजाला में रहता है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: भाजपा के ‘चाल, चरित्र, चेहरे’ पर गंभीर प्रश्नचिन्ह, इन्द्रेश मैखुरी का ब्लॉग
हिमांशु के पिता भुवन चंद्र पलड़िया ने बताया कि उनका बेटा साल 2019 से मलेशिया स्थित ब्रॉडविन विनटोरी एसबी कंपनी में कार्यरत था। मर्चेंट नेवी में कार्यरत हिमांशु से परिवार वालों को बहुत उम्मीदें थीं। हिमांशु भी अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए खूब मेहनत कर रहा था, लेकिन 14 अगस्त को हिमांशु के परिवार के सारे सपने बिखर गए। इस दिन हिमांशु के परिजनों को उसके दोस्तों का फोन आया। उन्होंने बताया कि मलेशिया के अस्पताल में हिमांशु की मौत हो गई है। बेटे की मौत का दुखद समाचार मिलने के बाद से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। माता-पिता अपने लाडले की अंतिम झलक देखना चाहते हैं, उसे आखिरी विदाई देना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: दुष्कर्म की पुष्टि हुई तो गिरफ्तार होंगे विधायक महेश नेगी- DIG अरुण मोहन जोशी
हिमांशु के पिता भुवन चंद्र पलड़िया गरीब किसान हैं, उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय है। उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, सीएम के मीडिया सलाहकार रमेश चंद्र भट्ट और केंद्र सरकार से हिमांशु का शव भारत वापस लाने की गुहार लगाई है। परिजनों ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से भी मदद मांगी। राज्य सरकार भी मलेशिया राजदूत से लगातार संपर्क करने के साथ शव भारत लाने की कोशिश में जुटी हुई है। सीएम के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट ने बताया कि मामले में राज्य सरकार की विदेश मंत्रालय से वार्ता चल रही है। विधायक राम सिंह कैड़ा और ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने भी हिमांशु के निधन पर शोक जताया। उन्होंने सरकार से हिमांशु का शव वापस घर लाने की मांग की है