उत्तराखंड देहरादूनChance of rain in 3 districts of Uttarakhand

उत्तराखंड मौसम समाचार: आज 3 जिलों में बारिश के आसार, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

प्रदेश में बारिश का सिलसिला सुस्त जरूर पड़ा है, लेकिन आज तीन जिलों में बारिश होने के आसार हैं।

Uttarakhand weather news: Chance of rain in 3 districts of Uttarakhand
Image: Chance of rain in 3 districts of Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला थम नहीं रहा। ज्यादातर जगहों पर रुक-रुककर बारिश हो रही है। मैदानी इलाकों में लोग गर्मी और उमस से बेहाल हैं। पिछले दो हफ्ते में प्रदेश में सामान्य से 65 फीसदी कम बारिश हुई। मौसम विभाग की मानें तो बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। सोमवार को पौड़ी, देहरादून और नैनीताल में तेज से मध्यम बारिश हो सकती है। दूसरे जिलों में बारिश के आसार कम हैं। सितंबर की शुरुआत के साथ ही प्रदेश में बारिश का सिलसिला थमने लगा है, हालांकि पहाड़ी इलाकों में अब भी बारिश हो रही है। जगह-जगह से भूस्खलन की खबरें भी आ रही हैं। देहरादून में भी बारिश का सिलसिला जारी है। यहां बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत दी। बारिश की वजह से चारधाम यात्रा भी प्रभावित हो रही है। उत्तरकाशी में भूस्खलन की वजह से जानकीचट्टी-यमुनोत्री पैदल मार्ग अवरुद्ध है। यहां दस दिन तक रास्ता खुलने की कोई उम्मीद नहीं। प्रशासन ने फिलहाल एक हफ्ते के लिए यमुनोत्री धाम की यात्रा पर रोक लगा दी है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देहरादून की गुड्डी थपलियाल और निशा, साथ मिलकर खोली कंपनी..अब करोड़ों में कमाई
शनिवार को यमुनोत्री धाम की यात्रा पर पहुंचे तीस तीर्थयात्रियों को रास्ते से ही लौटा दिया गया। लोक निर्माण विभाग वैकल्पिक रास्ता बनाने में जुटा है। यहां लोनिवि के श्रमिक वैकल्पिक रास्ता बना रहे हैं, ताकि यात्रा जल्द से जल्द शुरू की जा सके। बता दें कि शुक्रवार को भिंडियालीगाड़ के पास भूस्खलन की वजह से जानकीचट्टी-यमुनोत्री पैदल मार्ग का बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया था। जब तक वैकल्पिक रास्ता नहीं बनता, तब तक यमुनोत्री धाम की यात्रा पर रोक रहेगी। प्रदेश में बारिश का सिलसिला सुस्त जरूर पड़ा है, लेकिन थमा नहीं है। हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जैसे जिलों में लोग गर्मी और उमस से बेहाल हैं। यहां तापमान सामान्य से करीब 4 डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है। दून में भी लोग उमस से परेशान थे। यहां रविवार को हुई झमाझम बारिश ने लोगों को उमस और गर्मी से बड़ी राहत दी। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले चार दिन देहरादून, पौड़ी और नैनीताल में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। फिलहाल कहीं भी अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी नहीं की गई है, लेकिन कुछ जगहों पर बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।