उत्तराखंड देहरादूनMembership campaign of Aam Aadmi Party in Uttarakhand

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की धमक, खेमे में शामिल हुए पूर्व बीजेपी नेता

आम आदमी पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के चलते बीते मंगलवार को रोटी बैंक के संस्थापक और पूर्व भाजपा महानगर मंत्री हिमांशु पुंडीर समेत कई दर्जन युवाओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली।

Aam Aadmi Party Uttarakhand: Membership campaign of Aam Aadmi Party in Uttarakhand
Image: Membership campaign of Aam Aadmi Party in Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: 2022 में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव दस्तक देने वाले हैं। इस बार भाजपा और कांग्रेस के साथ एक पार्टी और है जो राज्य में गंभीरता से चुनाव लड़ने का दावा कर रही है। दिल्ली में सफलता का परचम लहराने के बाद अब आप के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल का कहना है कि उत्तराखंड में इस बार आम आदमी पार्टी सीरियस होकर चुनाव लड़ेगी और अन्य पार्टियों को कड़ी टक्कर देगी। युवाओं के बीच आप की बढ़ती हुई लोकप्रियता सत्ता में मौजूद भाजपा के सामने कई चुनौतियां खड़ी कर रही हैं। भाजपा का दामन छोड़ कई बड़े नेता आप में शामिल हो रहे हैं। आम आदमी पार्टी राज्य में हर तरह से अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटी हुई है और राज्य में इसी से संबंधित सदस्यता अभियान भी चला रही है। आम आदमी पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के चलते बीते मंगलवार को पूर्व भाजपा नेता समेत कई दर्जनों युवा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: कोरोनावायरस से मुकाबला करेगी कोविड कोटिंग..सुरक्षित रखिए अपना घर और ऑफिस
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने सभी नए लोगों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई है। आम आदमी पार्टी में शामिल होने वालों की लिस्ट में रोटी बैंक के संस्थापक और पूर्व भाजपा महानगर मंत्री हिमांशु पुंडीर भी शामिल हैं। रोटी बैंक के संस्थापक हिमांशु पुंडीर का कहना है कि दिल्ली में किए गए आम आदमी पार्टी के कार्य से वे काफी ज्यादा प्रभावित हैं इसलिए उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा है कि वे उस पार्टी में रहना ज्यादा पसंद करेंगे जो हवाई बातों से ज्यादा जमीनी स्तर पर काम करने के लिए तत्पर हो और जो केवल वादों तक ही सीमित न रहे, बल्कि धरातल पर भी काम करे। भाजपा महानगर मंत्री हिमांशु पुंडीर के साथ ही दर्जनों युवाओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देहरादून-नैनीताल को नेपाल ने बताया अपना शहर, बेशर्मी की हद हो गई!
आप के प्रदेश महासचिव विशाल चौधरी पार्टी प्रवक्ता रविंद्र आनंद और राकेश काला ने भी आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली। वहीं आप के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि आप के दरवाजे राज्य के सभी महत्वाकांक्षी युवाओं के लिए सर्वदा खुले हुए हैं। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों ही राष्ट्रीय दलों ने उत्तराखंड की जनता को अबतक बेवकूफ बनाते आए हैं। आम आदमी पार्टी राज्य के लोगों के लिए एक उम्मीद बनकर सामने आई है। उन्होंने आम आदमी पार्टी को युवाओं की पहली पसंद बताया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी युवाओं को खासा आकर्षित कर रही है। यही कारण है कि युवा लगातार आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं। एसएस कलेर ने कहा कि युवा यह भली-भांति जानते हैं कि उनका भविष्य केवल बड़े-बड़े वादों तक सीमित नहीं है। उनको एक ऐसी पार्टी चाहिए जो धरातल पर उतर कर काम कर सके। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश की महिलाओं एवं नौजवानों को साथ में लेकर राज्य का भविष्य संवारने में जुटी हुई है।