देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस राज्य सरकार के सामने चुनौती बने हुए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मिले मरीजों का आंकड़ा 41 हजार के करीब पहुंच गया है। यूं तो प्रदेश के सभी 13 जिलों में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं, लेकिन चार जिलों में स्थिति ज्यादा खराब है। इन जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5-5 हजार की संख्या को पार कर गया है। राजधानी देहरादून में तो अब तक 10 हजार से ज्यादा केस मिले हैं। चलिए आपको इन जिलों का कोरोना ग्राफ बताते हैं। कोरोना प्रभावित जिलों में राजधानी देहरादून टॉप पर है। यहां अब तक कोरोना संक्रमण के 10685 केस मिले। कोरोना केस के साथ ही ये जिला कोरोना से मौत के मामले में भी टॉप पर है। देहरादून में कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 239 है। यहां संक्रमण रोकथाम के लिए 41 इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। संक्रमण के मामले में दूसरे नंबर पर है मैदानी जिला हरिद्वार। हरिद्वार जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 8263 केस मिले। यहां कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों का आंकड़ा 74 है। कंटेनमेंट जोन के मामले में हरिद्वार जिला टॉप पर है। यहां 369 इलाके कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में कोरोना का कहर..1 दिन में 13 लोगों की मौत, 500 के करीब आंकड़ा
ऊधमसिंहनगर में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यहां भी कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा सात हजार पार पहुंच गया है। मैदानी जिले ऊधमसिंहनगर में अब तक कोरोना संक्रमण के 7351 केस मिल चुके हैं। यहां भी 52 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। ऊधमसिंहनगर जिले में 7 इलाके कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं, ताकि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। कुमाऊं के नैनीताल जिले में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। यहां अब तक 5081 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिले में एक्टिव केसेज की संख्या 1453 है। कोरोना संक्रमण से मौत के मामले में नैनीताल जिला दूसरे नंबर है। यहां अब तक 93 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। पूरे राज्य की बात करें तो अब तक कोरोना संक्रमण के 40963 केस मिल चुके हैं। एक्टिव केसेज की संख्या 12455 है। 27828 लोग कोरोना को मात देने के बाद घर लौट गए। राज्य में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा 491 है।
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - पहाड़ में ग्राम प्रधान की गोली मार कर हत्या, पूरे परिवार की हत्या का प्लान था
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 40963 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 1095
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 526
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 749
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 632
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 10685
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 8263
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 5081
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 1476
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 901
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 574
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 2024
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 7351
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 1606