उत्तराखंड अल्मोड़ाAlmora Manisha Joshi of Binta village became assistant professor at IIT Delhi

उत्तराखंड: पहाड़ के बिंता गांव की बेटी मनीषा को बधाई, IIT दिल्ली में बनी असिस्टेंट प्रोफेसर

मिलिए अल्मोड़ा जिले के बिंता गांव की मूल निवासी डॉ. मनीषा ठकुरानी जोशी से जिनका चयन हाल ही में आईआईटी दिल्ली में भौतिक विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में हुआ है। जानिए उनकी सक्सेस स्टोरी-

Almora News: Almora Manisha Joshi of Binta village became assistant professor at IIT Delhi
Image: Almora Manisha Joshi of Binta village became assistant professor at IIT Delhi (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के युवा आज हर क्षेत्र में देवभूमि का नाम रोशन कर रहे हैं। देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपने प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले उत्तराखंड के युवा न केवल अपनी काबिलियत का प्रदर्शन कर रहे हैं बल्कि देवभूमि के नाम का परचम भी लहरा रहे हैं। अपनी काबिलियत और मेहनत से उत्तराखंड का युवा वर्ग नए-नए मुकाम हासिल कर रहा है। खासकर की उत्तराखंड राज्य की बेटियां लगातार हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपना नाम सफल लोगों की सूची में दर्ज करा रही हैं। शिक्षा से लेकर खेल तक, हर जगह लड़कियां जीत का डंका बजा रही हैं। इसी कड़ी में अपना नाम जोड़ा है राज्य की एक होनहार बेटी ने। हम बात कर रहे हैं राज्य के अल्मोड़ा जिले के बिंता गांव की मूल निवासी डॉ मनीषा ठकुरानी जोशी की जिनका चयन हाल ही में आईआईटी दिल्ली के भौतिक विज्ञान में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में हुआ है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में पारम्परिक माटी कला को मिलेगा बल, कुम्हारों को बांटे गए इलेक्ट्रिक चाक
अल्मोड़ा जिले की बिंता गांव की निवासी डॉ मनीषा ठकुरानी जोशी ने साबित कर दिया है कि उत्तराखंड की बेटियां किसी से कम नहीं हैं। मनीषा जोशी के आईआईटी जैसे टॉप इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के बाद से ही उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है और उनके पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। उनकी इस उपलब्धि से उनके पूरे बिंता गांव में भी खुशी की लहर छा रखी है और सभी ग्रामीणों के बीच में हर्ष एवं उल्लास का माहौल है। गांववासियों का कहना है कि मनीषा की इस बड़ी उपलब्धि से न केवल गांव का नाम रोशन हुआ है बल्कि यह अल्मोड़ा के साथ साथ समूचे उत्तराखंड के लिए भी है एक गौरवशाली बात है। मनीषा ठकुरानी जोशी ने अपनी इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई पिथौरागढ़ जिले से पूरी की। मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट क्षेत्र के बिंता गांव की निवासी मनीषा जोशी बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही हैं और उनका पढ़ाई के अंदर काफी अधिक रुझान भी रहा है

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देहरादून में डीएम का आदेश, मास्क नहीं पहना तो नहीं मिलेगा सामान..पढ़िए पूरी खबर
पिथौरागढ़ जिले से अपनी इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने पंतनगर यूनिवर्सिटी से भौतिकी में बीएससी और एमएससी किया और इसके बाद उन्होंने बैंगलोर के विज्ञान के टॉप इंस्टिट्यूट आईआईएससी से भौतिक विज्ञान में पीएचडी की डिग्री हासिल की और उसके बाद वह अपने आगे की पढ़ाई और रिसर्च के काम के लिए स्विट्जरलैंड चली गईं और उन्होंने स्विट्जरलैंड की विख्यात यूनिवर्सिटी वासेल और कनाडा की वाटरलू यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई और रिसर्च पूरी की जिसके बाद अपनी कई वर्षों की मेहनत का उनको आखिरकार फल मिला और वे आईआईटी दिल्ली में भौतिक विज्ञान की असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित हो गई हैं। उनकी मां शकुंतला देवी और पिता होशियार सिंह भी अपनी होनहार बेटी की उपलब्धि से काफी खुश हैं। मनीषा के पति हिमांशु जोशी स्वयं अमेरिका में बतौर वैज्ञानिक तैनात हैं। उन्होंने भी अपनी पत्नी की उपलब्धि पर खुशी प्रकट की है। मनीषा जोशी ने कहा कि आज वे जो भी हैं, उनके माता-पिता की वजह से हैं। बचपन से ही पढ़ाई को लेकर उनके माता-पिता ने उनको काफी प्रोत्साहित किया। इस वजह से आज उनको अपने माता-पिता की तपस्या का फल मिला है।