उत्तराखंड देहरादूनYouth beaten badly in dehradun

देहरादून में मर गई इंसानियत? मामूली बात पर युवक की हॉकी और रोड से पिटाई.. हालत गंभीर

देहरादून के विकास नगर में महज एक छोटी सी कहासुनी के बाद एक युवक ने गुस्से में आकर एक युवक को हॉकी और लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। आगे पढ़िए पूरी खबर-

Dehradun news: Youth beaten badly in dehradun
Image: Youth beaten badly in dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून के विकासनगर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के बरोटीवाला के निवासी एक युवक के ऊपर बीते शुक्रवार की देर शाम को कुछ हमलावरों ने लोहे की रॉड और हॉकी से हमला करके युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। महज एक छोटी सी बहस और कहासुनी होने के बाद युवक के ऊपर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। युवक अपने काम से वापस घर लौट रहा था और बीच में ही उसके ऊपर जानलेवा हमला कर आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद वहां पर भीड़ लग गई और तुरंत युवक को लेहमन अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां पर युवक को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं युवक की मां ने कोतवाली में तहरीर दी है और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है। चलिए अब आपको पूरे घटना से अवगत कराते हैं। बता दें कि जिस युवक के ऊपर हमला हुई है, उसकी पहचान वाजिद के रूप में हुई है, और वह बरोटीवाला निवासी है। उसकी मां ने हाल ही में कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा कि बीते शुक्रवार को उनका बेटा काम से वापस लौट रहा था और लक्ष्मीपुर मार्केट के पास से कुछ सामान खरीदने के लिए रुक गया था। तभी वहां पर मौजूद अन्य युवक अफजाल की वाजिद के साथ थोड़ी बहस हो गई और उसने वाजिद के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और अभद्रता से पेश आने लगा। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में स्कूल खोलने के लिए शिक्षकोंं की सहमति, 14 अक्टूबर को मिल सकती है हरी झंडी
इसके बाद वहां पर मौजूद व्यक्तियों ने दोनों लोगों को समझाकर उनको घर भेज दिया। जैसे ही वाजिद अपने घर की ओर आ रहा था, रास्ते में अफजाल और एक अन्य युवक ने उसको रोक लिया और उसके साथ अभद्र व्यवहार करके झगड़ने लगे। आरोप है कि अफजाल ने अपने और भी अन्य साथियों को वहां बुला लिया था जहां पर आरोपितों ने वाजिद को हॉकी और लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा और गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद मौके से हमलावर भाग निकले। वहीं परिजनों ने युवक को गंभीर अवस्था में लेहमन अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वही एसएसआई रामनरेश शर्मा के अनुसार वाजिद की मां की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।