उत्तराखंड रुड़कीWoman in Roorkee with boyfriend

उत्तराखंड: फेसबुक पर प्यार में पड़ी शादीशुदा महिला, पति को छोड़कर प्रेमी के साथ भागी

जांच में पता चला कि महिला एक साल पहले भी प्रेमी संग फरार हो गई थी। तब परिजन उसे पांच दिन बाद ढूंढकर घर लाए थे। आगे पढ़िए पूरी खबर

Roorkee News: Woman in Roorkee with boyfriend
Image: Woman in Roorkee with boyfriend (Source: Social Media)

रुड़की: मार्क जुकरबर्ग ने जब फेसबुक इजाद किया होगा तो उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि लोगों को जोड़ने वाला ये जरिया एक दिन परिवारों को तोड़ने लगेगा, लेकिन अब यही हो रहा है। फेसबुकिया प्यार में पड़े लोगों को ना तो परिवार की परवाह है और ना ही रिश्तों की। अब हरिद्वार के रुड़की में ही देख लें। यहां फेसबुक पर मिले लड़के के प्यार में विवाहिता इस कदर डूबी की पति को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई। हालांकि ये सब ज्यादा दिन तक चला नहीं। तीन महीने बाद आखिरकार पुलिस महिला को फरीदाबाद से बरामद कर रुड़की ले आई, जहां उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं। घटना हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र की है। जहां लक्सर निवासी युवक की शादी रुड़की की रहने वाली युवती से हुई थी। 30 जून को महिला किसी काम से ढंडेरा गई थी। लेकिन वहां से वापस नहीं लौटी। रात होने पर परिजनों को चिंता होने लगी तो अनहोनी की आशंका पर पति ने पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच शुरू हुई तो मामला प्रेम प्रसंग का निकला। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में 15 अक्टूबर के बाद खुल सकते हैं स्कूल, कैबिनेट मीटिंग में रखा जाएगा प्रस्ताव
कॉल रिकॉर्ड खंगालने पर पुलिस को अमरोहा के एक युवक का नंबर मिला। जिस पर महिला की अक्सर बात होती थी। पुलिस नंबर ट्रेस करने लगी। इस बीच रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि महिला अपने प्रेमी संग फरीदाबाद में किराए के मकान में रह रही है। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम फरीदाबाद रवाना हो गई। जहां महिला अपने प्रेमी के साथ मिली। पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि करीब एक साल पहले वो फेसबुक के जरिए अमरोहा के रहने वाले युवक के संपर्क में आई थी। बाद में दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। एक साल पहले भी महिला युवक के साथ फरार हो गई थी, लेकिन तब परिजन पांच दिन बाद उसे घर वापस लेकर आ गए थे। कुछ दिन पहले वो फोन के जरिए दोबारा प्रेमी के संपर्क में आई और 30 जून को प्रेमी के साथ फरीदाबाद पहुंच गई। खैर तीन महीने बाद आखिरकार पुलिस महिला तक पहुंच ही गई। सोमवार को पुलिस ने महिला को रुड़की लाकर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।