उत्तराखंड चमोलीCheating of 47 thousand rupees from Devaki Bhandari

उत्तराखंड की दानवीर देवकी दादी से ठगी, ठगों ने उड़ाए 47 हजार रुपये..PM फंड में दिए थे 10 लाख

खुद से पहले देश के बारे में सोचने वाली देवकी देवी ने पीएम केयर्स फंड में 10 लाख की जमापूंजी दान कर दी थी। खाते में सिर्फ 47 हजार रुपये बचे थे, जिस पर साइबर ठगों ने सेंध लगा दी। आगे जानिए पूरी मामला

Devki Bhandari cheated: Cheating of 47 thousand rupees from Devaki Bhandari
Image: Cheating of 47 thousand rupees from Devaki Bhandari (Source: Social Media)

चमोली: देवकी भंडारी। उम्र 60 साल। अगर आप ये नाम भूल गए हैं तो याद दिला दें कि देवकी भंडारी पहाड़ की वही बुजुर्ग दादी हैं। जिन्होंने कोरोना से लड़ने के लिए पीएम केयर्स फंड में 10 लाख रुपये डोनेट किए थे। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अहम योगदान देने वाली देवकी दादी को दुनियाभर में सराहा गया। राष्ट्रपति और पीएम ने खुद उनकी तारीफ की, लेकिन कहते हैं ना कि अब भलाई का जमाना नहीं रहा। जो लोग खुद से पहले दूसरों के बारे में सोचते हैं, शातिर ठग सबसे पहले उन्हीं को अपना शिकार बनाते हैं। हमारी देवकी दादी भी साइबर क्राइम के इस दौर में साइबर ठगी का शिकार हो गई। साइबर ठगों ने धोखे से उनके अकाउंट की डिटेल हासिल कर खाते से 47.7 हजार रुपये निकाल लिए। साठ वर्षीय देवकी भंडारी गौचर में रहती हैं। दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक साइबर ठगों ने धोखे से उनके खाते की जानकारी मांग कर खाते से 47.7 हजार रुपये निकाल लिए। इस संबंध में देवकी देवी ने गौचर चौकी में तहरीर दी है। तहरीर में उन्होंने बताया कि सोमवार को दोपहर 12 बजे उनके मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि वो सेंट्रल बैंक से बात कर रहा है। कॉलर ने देवकी देवी से कहा कि आपका एटीएम बंद हो गया है। दोबारा एटीएम कार्ड बनवाना होगा। देवकी देवी समझदार महिला हैं, लेकिन कॉलर ने उन्हें कुछ इस कदर झांसे में लिया कि वो भी उसकी बातों में आ गईं। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - गढ़वाल: घर में थी शादी की तैयारियां..चोरों ने उड़ा दिया 13 लाख का कीमती सामान
देवकी बताती हैं कि फोन करने वाले ने उनसे एटीएम कार्ड का नंबर ले लिया। बाद में उनके फोन पर छह से ज्यादा मैसेज आए, लेकिन आखिर में जब मोबाइल पर धनराशि निकाले जाने का संदेश आया तो उनके होश उड़ गए। देवकी देवी तुरंत सेंट्रल बैंक पहुंची। वहां पता चला कि उनके अकाउंट से धनराशि निकाली गई है। बाद में देवकी देवी गौचर पुलिस के पास पहुंची और ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़ित देवकी देवी के पति हुकुम सिंह का निधन हो चुका है। अकेली रहने वाली देवकी देवी गरीबों की मदद के लिए काम करती हैं। वो किराये के कमरे में रहती हैं। 31 मार्च को देवकी देवी ने पीएम केयर्स फंड में देशहित में 10 लाख की सारी जमापूंजी दान कर दी थी। अब वो ठगों के झांसे में आकर खाते में शेष बचे 47 हजार रुपये भी गंवा चुकी हैं। वहीं गौचर पुलिस ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है। साइबर अपराधी जल्द ही पकड़े जाएंगे।