उत्तराखंड देहरादूनChance of snowfall in 5 districts of Uttarakhand

उत्तराखंड में कल से बढ़ेगी ठंड, 5 जिलों में बर्फबारी और बारिश का अलर्ट..सावधान रहें

मौसम विभाग ने पांच जिलों में अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है।

Uttarakhand Snow: Chance of snowfall in 5 districts of Uttarakhand
Image: Chance of snowfall in 5 districts of Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: ठंड दस्तक दे चुकी है। पहाड़ी इलाकों में एक-दो दौर की बर्फबारी भी हो चुकी है। आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी। तापमान में गिरावट आएगी। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में 31 अक्टूबर से मौसम में बदलाव हो सकता है। खासतौर पर पहाड़ी जिलों में रह रहे लोगों को ज्यादा संभल कर रहने की जरूरत है। यहां कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। पहाड़ों पर होने वाली बारिश और बर्फबारी से मैदानी जिलों में भी ठंड बढ़ेगी। रात के तापमान में 18 डिग्री सेल्सियस से अधिक का अंतर आने की संभावना है। तापमान में होने वाली गिरावट से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं। फ्लू का खतरा भी है, इसलिए अपना और अपने परिजनों का ध्यान रखें। अक्टूबर का महीना खत्म होने वाला है, लेकिन पहाड़ों में अब भी कड़ाके की ठंड का अहसास नहीं हो रहा। इन दिनों तेज धूप खिल रही है, जिससे हल्की तपिश बनी हुई है। प्रदेश में बारिश नहीं होने के कारण मौसम शुष्क बना हुआ है। लेकिन 31 अक्टूबर से मौसम में तेजी से बदलाव होगा। खासकर पहाड़ी इलाकों में अगले कुछ दिन बारिश और बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने जिन जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। उनके बारे में भी जान लें। टआगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - गढ़वाल में स्थानीय लोगों ने तैयार किया बेड़ु हेयर ऑयल..पहाड़ की जड़ी-बूटियों का खजाना
इन जिलों में उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जिला शामिल है। यहां रह रहे लोग संभल कर रहें। मौसम विभाग ने इन जिलों में 31 अक्टूबर, एक नवंबर और दो नवंबर को हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। बर्फबारी भी हो सकती है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भी बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं मैदानी क्षेत्रों में अगले 7 से 10 दिन तक तापमान में 18 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक का अंतर रहने की संभावना है। ऐसे में फ्लू का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए अपना ध्यान रखें। डॉक्टर्स धूल, मिट्टी से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं। बुजुर्गों और बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। ऐसे में बदलते मौसम में इनका विशेष ख्याल रखें। दिन में 2 से ढाई लीटर साफ पानी पीएं। बुजुर्ग ठंड बढ़ने पर सुबह व शाम के वक्त घर से बाहर निकलने से परहेज करें। घर से बाहर जाने पर अच्छी क्वॉलिटी के मास्क का प्रयोग करें।