उत्तराखंड देहरादूनChance of snow and rain in 5 districts of Uttarakhand

उत्तराखंड: 5 जिलों में बर्फबारी का अलर्ट, ठंड में फ्लू का खतरा..मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी

ठंड और तापमान में अंतर आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से ठंड से बचाव करने को कहा है।

Uttarakhand Weather News: Chance of snow and rain in 5 districts of Uttarakhand
Image: Chance of snow and rain in 5 districts of Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड दस्तक दे चुकी है, लेकिन मैदानों में अब भी कड़ाके की ठंड का अहसास नहीं हो रहा। जल्द ही यहां भी कड़ाके की ठंड पड़ने लगेगी। अगले कुछ दिनों में मौसम तेजी से बदलेगा। ठंड के स्वागत के लिए तैयार हो जाएं। मौसम विभाग की मानें तो इस हफ्ते तापमान में तेजी से गिरावट आएगी। दिन और रात के तापमान में 18 डिग्री से ज्यादा अंतर रहेगा। ऐसे मौसम में फ्लू का जोखिम बढ़ जाता है। इसलिए मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से ठंड से बचाव करने की अपील की है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार इन दिनों ज्यादातर क्षेत्रों में दिन और रात के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 18 डिग्री से ज्यादा का अंतर बना हुआ है। सेहत के लिहाज से ऐसा होना ठीक नहीं है। मौजूदा हफ्ते के दौरान ठंड और फ्लू का खतरा ज्यादा रहेगा। खासकर मैदानी इलाकों में दिन और रात के तापमान में अंतर 18 डिग्री से भी ज्यादा है। शुक्रवार को भी मैदानी इलाकों के टेंपरेचर में 18.8 डिग्री का अंतर रिकॉर्ड किया गया। कड़ाके की ठंड और तापमान में अंतर आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से ठंड से बचाव करने को कहा है। 31 अक्टूबर से मौसम में तेजी से बदलाव होगा। 31 अक्टूबर, एक नवंबर और 2 नवंबर को पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे तोतोघाटी के पास ध्वस्त..डायवर्ट हुआ ट्रैफिक
जिन जिलों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है, उनमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ शामिल हैं। यहां ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। अन्य जगहों पर मौसम सामान्य रहने की संभावना है। मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि इन दिनों तापमान में अंतर बना हुआ है। अधिकतम तापमान सामान्य से करीब तीन डिग्री अधिक और न्यूनतम तापमान करीब एक डिग्री कम बना हुआ है। इस समय सुबह और शाम की ठंड खतरनाक साबित हो सकती है। इसलिए लोग अपना ध्यान रखें। डॉक्टर्स भी लोगों को धूल और मिट्टी से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं। घर से बाहर निकलते वक्त अच्छी क्वालिटी का मास्क पहनें। बुजुर्ग ठंड बढ़ने पर सुबह और शाम के वक्त घर से बाहर निकलने से परहेज करें।