उत्तराखंड अल्मोड़ाFormer village head ate poison in Almora

पहाड़ में सड़क निर्माण से नाराज पूर्व प्रधान ने गटका जहर..गांव में हड़कंप

विभागीय अभियंता कह रहे हैं कि पूर्व प्रधान अपने घर के नजदीक सड़क बनवाना चाह रहे थे। वहीं ग्रामीण कुछ और ही कह रहे हैं। आगे पढ़िए पूरी खबर

Almora News: Former village head ate poison in Almora
Image: Former village head ate poison in Almora (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: पहाड़ में बन रही सड़कें सुविधा कम बवाल का सबब ज्यादा बनी हुई हैं। अब अल्मोड़ा में ही देख लें। जहां सड़क निर्माण को लेकर पूर्व प्रधान ने गुस्से में आकर जहर गटक लिया। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। बवाल की वजह भी आपको बताते हैं। बताया जा रहा है कि पूर्व प्रधान निर्माणाधीन सड़क अपने घर के नजदीक से निकलवाना चाहते थे। वो विभागीय अधिकारियों से कह रहे थे कि सड़क निर्माण का सर्वे बदला जाए और सड़क उनके घर के नजदीक से ले जाई जाए। अधिकारियों ने ऐसा करने से मना कर दिया। जिससे गुस्साए पूर्व प्रधान ने तैश में आकर जहर गटक लिया। उन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उनको हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। घटना भैसियाछाना ब्लॉक की है। जहां मंगलता से त्रिनैली तक सड़क बन रही है। इसी निर्माणाधीन सड़क को लेकर बवाल हो रहा है। ग्रामीण कह रहे हैं कि विभाग मानक के अनुसार काम नहीं करा रहा। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - बदरीनाथ में शून्य से नीचे पहुंचा पारा..जमने लगा पाला, कड़ाके की ठंड
इन दिनों कार्यदायी संस्था पीएमजीएसवाई यहां रोड कटान का काम करा रही है। प्रोजेक्ट के तहत इन दिनों ग्राम पंचायत बौड़ा के थाला गांव के पास जलीपागाड़ में काम हो रहा है। यहां काटी जा रही सड़क में थाला मल्टना के पास पूर्व प्रधान महेश राम की जमीन है। विभागीय अधिकारी कह रहे हैं कि पूर्व प्रधान महेश राम सड़क अपने घर के नजदीक से ले जाने की मांग कर रहे थे। शनिवार को सड़क के सर्वे और कटान से नाखुश महेश राम ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर ग्रामीण उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग रोड कटान सर्वे के अनुसार नहीं कर रहा। मानकों का ध्यान नहीं रखा जा रहा। विभाग अपनी मनमानी कर रहा है। गुस्साए ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी। वहीं विभागीय अभियंता कह रहे हैं कि पूर्व प्रधान सर्वे स्थल से 20 मीटर ऊपर सड़क को ले जाने का दबाव बना रहे थे, ताकि सड़क उनके घर के पास बन सके। इससे पहले भी उन्होंने ऑपरेटर पर दबाव बनाकर सड़क सर्वे की जगह से ऊपर कटवा दी थी। सभी की सहमति के बाद ही वहां पर सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है।