उत्तराखंड रुड़कीFraud in the name of sending abroad in Uttarakhand

उत्तराखंड: भोले-भाले युवाओं को ठग रहे हैं ऐसे शातिर..विदेश भेजने के नाम पर 2.78 लाख ठगे

हम हर दिन ठगी संबंधी खबरें पढ़ते हैं, लेकिन इनसे सबक नहीं लेते। रुड़की के रहने वाले एक युवक ने भी अगर थोड़ी समझदारी दिखाई होती, तो आज उसे पुलिस थाने के चक्कर ना काटने पड़ते। आगे जानिए पूरा मामला

Roorkee News: Fraud in the name of sending abroad in Uttarakhand
Image: Fraud in the name of sending abroad in Uttarakhand (Source: Social Media)

रुड़की: विदेश में नौकरी आज भी बेहतर भविष्य की गारंटी मानी जाती है। हर युवा विदेश जाकर नौकरी करने का ख्वाब देखता है। युवाओं के इन्हीं सपनों को शातिर जालसाजों ने अपने फायदे का जरिया बना लिया है। विदेश में नौकरी के नाम पर युवा ठगे जा रहे हैं। हैरानी की बात ये है कि हम हर दिन ठगी की वारदात संबंधी कई खबरें पढ़ते हैं, लेकिन इनसे सबक नहीं लेते। रुड़की के रहने वाले एक युवक ने भी अगर थोड़ी समझदारी दिखाई होती, तो उसे आज पुलिस थाने के चक्कर ना काटने पड़ते। जालसाजों ने विदेश में नौकरी का झांसा देकर इस युवक से 2.78 लाख रुपये ठग लिए। आरोपी बिहार के रहने वाले हैं। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर बिहार निवासी आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित का नाम सुंदर लाल है। वो सिविल लाइंस कोतवाली के माजरी गांव में रहता है। सुंदर लाल ने बताया कि कुछ समय पहले उसके पास रूपेश शर्मा नाम के शख्स का फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वो उनके रिश्तेदार का परिचित है। आरोपी ने परिचित का नाम भी बताया और सुंदर लाल से कहा कि वो उसकी दुबई में जॉब लगा देगा। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - केदारनाथ धाम में बर्फबारी का नज़ारा, जम गई दो इंच तक बर्फ..देखिए वीडियो
रूपेश ने कहा कि उसकी दुबई में कई कंपनियों में जान पहचान है। धीरे-धीरे फोन करने वाले ने सुंदर का भरोसा जीत लिया। उसे विश्वास दिलाने के लिए आरोपी ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ उसकी बातचीत कराई। सुंदर भी झांसे में आ गया। फिर आरोपी ने कहा कि वो सुंदर की जॉब तो लगवा देगा, लेकिन दुबई जाने के लिए उसे कुछ पैसा खर्च करना होगा। इस तरह सुंदर से अलग-अलग बार में 2 लाख 78 हजार रुपये लिए गए। आरोपियों ने उसे शारजाह जाने का एयर टिकट भी दिया। इस टिकट पर सुंदर दुबई गया भी, लेकिन वहां जॉब नहीं मिली। जिसके बाद सुंदर वापस लौट आया। यहां आकर उसे अपने साथ ठगी का अहसास हुआ। जिसके बाद वो पुलिस के पास पहुंचा। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने बिहार के सिवान जिले में रहने वाले आरोपी रूपेश शर्मा और उसके परिवार के सदस्यों समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों में चार एक ही परिवार के सदस्य हैं। मामले की जांच की जा रही है।