उत्तराखंड हरिद्वारCylinder burst while cooking food in Haridwar house

उत्तराखंड: घर में खाना बनाते वक्त फटा सिलेंडर..पति-पत्नी और 4 बच्चों की हालत गंभीर

हादसे में परिवार के चार बच्चों समेत पति-पत्नी बुरी तरह झुलस गए। गंभीर रूप से झुलसे लोगों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

Haridwar News: Cylinder burst while cooking food in Haridwar house
Image: Cylinder burst while cooking food in Haridwar house (Source: Social Media)

हरिद्वार: घर में रखा सिलेंडर किसी बम से कम नहीं। इसलिए सिलेंडर में होने वाली लीकेज को हल्के में ना लें। ये लापरवाही बड़े हादसे का सबब बन सकती है। हरिद्वार के रुड़की में भी यही हुआ। यहां भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिसौना गांव के एक घर में खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। देखते ही देखते सिलेंडर धमाके के साथ फट गया। हादसे में परिवार के चार बच्चों समेत पति-पत्नी बुरी तरह झुलस गए। गंभीर रूप से झुलसे लोगों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। सिसौना गांव में रहने वाला परिवार सुबह के वक्त घर में खाना बना रहा था। तभी गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। सिलेंडर के आग पकड़ते ही परिवार के लोग घर से बाहर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन वक्त बुरा था इसलिए तमाम कोशिशों के बाद भी दरवाजा नहीं खुल सका। कुछ ही देर में जोरदार धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। जिससे घर की छत भी उड़ गई। अचानक हुए धमाके से इलाके में हड़कंप मच गया। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: ये तस्कर स्कूली बच्चों को देता था स्मैक..लग्जरी कार में चलाता था गंदा धंधा
लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि घर में रहने वाले लोग जमीन पर गिरकर तड़प रहे हैं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जिले में ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। 7 नवंबर को ऐसा ही एक हादसा मंगलौर में भी हुआ था। यहां भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित मिठाई की दुकान में सिलेंडर विस्फोट हो गया था। हादसे में एक आदमी की मौत हो गई थी। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त दुकान में कई लोग बैठे हुए थे। ये लोग भी सिलेंडर ब्लास्ट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। 8 लोगों की हालत गंभीर थी। हादसे में कई राहगीरों को भी चोटें आईं थी। हमारी आपसे अपील है कि अगर सिलेंडर में लीकेज हो रहा हो तो ऐसे सिलेंडर का इस्तेमाल ना करें। लीकेज सिलेंडर को लेकर बरती गई जरा सी लापरवाही बड़े हादसे का सबब बन सकती है।