उत्तराखंड नैनीतालRain and Snowfall forecast in 8 districts of Uttarakhand

उत्तराखंड में पड़ेगी कड़ाके की ठंड..8 जिलों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि राज्य के 8 जिलों में बारिश हो सकती है। अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और ओले गिरने की संभावना भी जताई है

Uttarakhand Weather Bulletin: Rain and Snowfall forecast in 8 districts of Uttarakhand
Image: Rain and Snowfall forecast in 8 districts of Uttarakhand (Source: Social Media)

नैनीताल: उत्तराखंड में सर्दियों ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है और अब राज्य में तापमान लगातार गिरता नजर आ रहा है। राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो रही है जिसका असर मैदानी क्षेत्रों में भी दिख रहा है। वहीं उत्तराखंड के निवासी थोड़ा सतर्क हो जाएं क्योंकि आज राज्य के अधिकांश जिलों में मौसम खराब रहेगा। बुधवार यानी कि आज मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि राज्य के 8 जिलों में आज बारिश हो सकती है। कई जगह हल्की बारिश रहेगी तो कई जगह मध्यम बारिश की संभावनाएं हैं। इसके अलावा कई क्षेत्रों में ओले भी पड़ सकते हैं। वहीं 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ गिरने का भी अनुमान लगाया जा रहा है। इसका सीधा-सीधा असर ठंड पर पड़ेगा और तापमान में और अधिक गिरावट होगी

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में फिर से कोरोना का डर..इस जिले में होगा साप्ताहिक लॉकडाउन
चलिए आपको बताते हैं कि किन जिलों के अंदर मौसम विभाग में बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार आज चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, देहरादून, उत्तरकाशी, बागेश्वर, पौड़ी गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल में कई जगह पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पहाड़ी जिलों में अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम विभाग ने बर्फबारी की भी संभावनाएं जताई है। इसका सीधा-सीधा असर तापमान पर पड़ेगा और उत्तराखंड में तापमान में और अधिक गिरावट होगी। राजधानी देहरादून की बात करें तो बीते मंगलवार को दून में अधिकतम तापमान 20.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। देहरादून में भी अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम बना हुआ है।