उत्तराखंड नैनीताल50 thousand rupees stolen from car in Nainital

उत्तराखंड: शादी में गए परिवार की कार का शीशा तोड़ा..50 हजार कैश पर हाथ साफ

एक युवक की गाड़ी का शीशा तोड़ 50 हजार की नकदी की चोरी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस में नामजद तहरीर दर्ज कराई है। आगे पढ़िए पूरी खबर-

Nainital News: 50 thousand rupees stolen from car in Nainital
Image: 50 thousand rupees stolen from car in Nainital (Source: Social Media)

नैनीताल: नैनीताल जिले के शास्त्री नगर स्थित बिंदुखत्ता से एक अजीबोगरीब घटना सामने आ रही है। नैनीताल के लालकुआं में स्थित बिंदुखत्ता के शास्त्री नगर में रात में शादी के कार्यक्रम के दौरान चोरी की घटना घटी। एक व्यक्ति की गाड़ी के शीशे को तोड़ कर एक युवक ने 50,000 चोरी कर लिए हैं। चोरी के वक्त व्यक्ति अपने बच्चों के साथ बारात में शामिल था। गाड़ी के कांच का शीशा टूटने की आवाज से व्यक्ति जब वहां पहुंचा तो उसने चोर को देख लिया। वाहन स्वामी ने बिंदुखत्ता चौकी में क्षेत्र के ही एक युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। व्यक्ति ने बताया कि युवक पहले भी क्षेत्र में ऐसी हरकतें कर चुका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक नशे का आदी है। फिलहाल आरोपी फरार है और अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: लॉकडाउन खुलते ही लापता हो गईं हल्द्वानी की 14 लड़कियां..जांच में पुलिस भी हैरान
चलिए अब आपको पूरी घटना से अवगत कराते हैं। घटना बीते गुरुवार के रात की बताई जा रही है। नैनीताल के बिंदुखत्ता के गांधीनगर के निवासी विजय गिरी अपने बच्चों के साथ अपनी क्विड गाड़ी से शास्त्री नगर नर्सरी के पास एक बारात में गए थे। बारात में पहुंचने के बाद उन्होंने एक घर के आगे अपनी गाड़ी खड़ी कर दी और समारोह में अपने बच्चों के साथ शामिल होने चले गए। आरोप है कि समारोह के दौरान ही क्षेत्र के निवासी गोकुल बिष्ट ने चुपके से उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ उसमें रखे 50 हजार नकदी पर से हाथ साफ कर लिए। उनको गाड़ी के शीशे के टूटने की तेज आवाज आई। आवाज सुनते ही वे तुरंत ही बाहर निकले और उन्होंने देखा उनके गाड़ी का कांच टूटा हुआ है। वहीं उन्होंने क्षेत्र के निवासी गोकुल बिष्ट को भागते हुए देख लिया। जब उन्होंने अपनी गाड़ी के अंदर चेक किया तो गाड़ी के अंदर से 50,000 नगदी गायब निकले। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - गढ़वाल: 1 महीने पहले खत्म हुई छुट्टी, पत्नी से किया लौटने का वादा..बॉर्डर पर शहीद हुआ वीर सपूत
वाहन स्वामी विजय ने तुरंत इस चोरी की सूचना पुलिस को दी। यह भी बताया कि उनके क्षेत्र के एक लड़के ने चोरी को अंजाम दिया है। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी गोकुल बिष्ट को काफी ढूंढा मगर उसका कोई भी पता नहीं लग पाया। मामले में गाड़ी के स्वामी विजय ने बिंदुखत्ता चौकी में आरोपी युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। तहरीर के बाद से पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है और आरोपी की जांच पड़ताल भी की जा। बताया जा रहा है कि गोकुल बिष्ट नशे का आदी है और वह पहले भी क्षेत्र में कई ऐसी हरकतें कर चुका है। चौकी इंचार्ज संजय बृजलाल ने बताया कि आरोपी ने गाड़ी का शीशा तोड़कर 50,000 नगदी पर से हाथ साफ कर लिए हैं और अभी उसका कोई भी पता नहीं लग पाया है। उसको पकड़ने का पूरा प्रयास पुलिस द्वारा किया जा रहा है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।