उत्तराखंड देहरादूनCancer hospital will be built in Uttarakhand

उत्तराखंड में बनेगा शानदार कैंसर हॉस्पिटल, रंग ला रही है सांसद बलूनी की पहल..देखिए वीडियो

सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही उत्तराखंड में भी उच्च स्तरीय कैंसर हॉस्पिटल का निर्माण किया जाएगा। ऐसा होने पर कैंसर के मरीजों को इलाज के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा, वो यहीं रहकर अपना इलाज करा सकेंगे।

Anil Baluni: Cancer hospital will be built in Uttarakhand
Image: Cancer hospital will be built in Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: कैंसर। एक ऐसी बीमारी जो मरीज के साथ-साथ पूरे परिवार को तोड़कर रख देती है। पहाड़ में कैंसर पेशेंट्स की तादाद बढ़ रही है, लेकिन अब भी प्रदेश में कैंसर के इलाज के लिए कोई उच्च स्तरीय संस्थान नहीं है। इलाज के लिए बड़े शहरों में जाना पड़ता है। गरीब मरीज तो गांव में पड़े-पड़े ही दम तोड़ देते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही उत्तराखंड में भी उच्च स्तरीय कैंसर हॉस्पिटल का निर्माण किया जाएगा। बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी इस दिशा में प्रयासरत हैं। सांसद अनिल बलूनी खुद कैंसर सर्वाइवर रहे हैं, यही वजह है कि वो कैंसर पेशेंट्स और उनके परिजनों को तकलीफों को अच्छी तरह समझते और महसूस करते हैं। सांसद अनिल बलूनी टाटा ट्रस्ट की मदद से उत्तराखंड में कैंसर हॉस्पिटल खुलवाने के लिए प्रयासरत हैं। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में फिर से आई कोरोना की लहर..3 जिलों के 9 इलाके पूरी तरह सील
हाल में उन्होंने फेसबुक के जरिए इस संबंध में जानकारी दी। सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि ‘मैं कैंसर के इलाज के लिए लंबे वक्त तक मुंबई के अस्पताल में एडमिट रहा। उस वक्त मैंने सोचा कि अगर गरीब पहाड़ी भाई-बहनों को भी इस तरह का इलाज मिल पाता तो कितना बेहतर होता। उसी समय मैंने ये संकल्प कर लिया था कि मैं इस दिशा में प्रयास करूंगा। इसे लेकर मैं टाटा ट्रस्ट और टाटा कैंसर हॉस्पिटल के अधिकारियों से बातचीत करता रहता था। पिछले दिनों मैंने इस संबंध में टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा से भी बातचीत की थी। उन्हें कहा था कि अगर वे उत्तराखंड में कैंसर संस्थान खोलने में मदद करेंगे तो बहुत अच्छा होगा। इसे लेकर रतन टाटा का जवाब आया है। उनका रुख पॉजिटिव रहा है। टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा ने अधिकारियों को इस संबंध में कार्य आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। हमारी सरकार भी इसे लेकर गंभीर है।’ आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - कोरोनावायरस: हरिद्वार में आज से साप्ताहिक बंदी लागू..जारी हुए आदेश
साल 2017 में टाटा ट्रस्ट के साथ एक एमओयू भी किया गया था। इस तरह हम मिलकर उत्तराखंड में बेहतरीन संस्थान खोलने पर काम करेंगे। इस विषय में जो भी प्रगति होगी, मैं समय-समय पर सोशल मीडिया के जरिए आपको बताता रहूंगा। आपको बता दें कि कैंसर जैसी बीमारी से जूझने के दौरान भी अनिल बलूनी पहाड़ के हित के लिए लगातार प्रयास करते रहे। पलायन रोकने और संचार सेवाओं को बेहतर बनाने के साथ-साथ वो उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की कोशिश में जुटे हैं।

उत्तराखंड में कैन्सर के उपचार के लिए एक विश्व स्तरीय संस्थान हो इसके लिए प्रयास कर रहा हूँ।

Posted by Anil Baluni on Friday, November 27, 2020