उत्तराखंड देहरादूनAction on traffic breakers in Dehradun

देहरादून में ट्रैफिक तोड़ने वाले हो जाएं सावधान..1 ही दिन में 110 गाड़ियों का चालान, 7 गाड़ी सीज

यातायात नियमों की अनदेखी ना करें, दून में ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। आगे पढ़िए पूरी खबर

Dehradun Police: Action on traffic breakers in Dehradun
Image: Action on traffic breakers in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: ट्रैफिक संबंधी नियम-कानून लोगों की सुरक्षा के लिए बने हैं, लेकिन बड़े अफसोस की बात है कि लोग आज तक इनका पालन करना नहीं सीख पाए। ट्रैफिक रूल्स की अनदेखी करना लोगों की आदत में शामिल हो चुका है, ऐसे लोगों को अब परिवहन विभाग खूब सबक सिखा रहा है। ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। राजधानी देहरादून में जारी अभियान के तहत परिवहन विभाग की टीम ने ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की। इस दौरान 110 गाड़ियों का चालान हुआ, जबकि 7 वाहन सीज किए गए। ओवरलोड बस, विक्रम और डंपर के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। आरटीओ प्रवर्तन संदीप सैनी के आदेश पर टीम ने देहरादून शहर, ऋषिकेश और विकासनगर में सोमवार सुबह से देर शाम तक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान तीनों शहरों में ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। सबसे पहले देहरादून के बारे में जानते हैं। अभियान के तहत यहां 21 दुपहिया, 2 कार और 23 अन्य वाहनों समेत कुल 46 गाड़ियों का चालान किया गया। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: इस गांव से संजीवनी पर्वत उखाड़कर ले गए थे हनुमान..अब यहां भी पहुंचेगी सड़क
इसके अलावा पांच वाहन सीज किए गए। वहीं ऋषिकेश में 21 दुपहिया और 4 अन्य वाहन का चालान किया गया। विकासनगर में भी अभियान के तहत कार्रवाई की गई। विकासनगर में टीम ने 20 दुपहिया और 12 अन्य वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान दो वाहन सीज किए गए। देहरादून जिले में चले अभियान के दौरान बिना हेलमेट पहने दुपहिया चलाने वाले 53 लोगों का चालान किया गया। इसके अलावा गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल पर बातें करने वाले 9 चालकों का भी चालान काटा गया। बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई हुई। ओवरलोडिंग और गलत दिशा में वाहन चलाने पर 16 वाहनों का चालान किया गया। ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वाले 58 चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस तीन महीने के लिए सस्पेंड करने की कार्रवाई की जा रही है। अभियान के तहत प्रदूषण जांच और हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर भी औचक पड़ताल की जा रही है। राज्य समीक्षा आपसे ट्रैफिक रूल्स का पालन करने की अपील करता है। यातायात नियमों की अनदेखी ना करें। सिर्फ चालान से बचने के लिए नहीं अपनी सुरक्षा के लिए ट्रैफिक रूल्स का पालन करें।