उत्तराखंड हल्द्वानीWoman missing for 11 days in Haldwani

उत्तराखंड: बेटे के साथ कपड़े खरीदने बाजार गई थी मां, 11 दिन से घर नहीं लौटी..अनहोनी का डर

11 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस हल्द्वानी के लालकुआं के बिन्दुखत्ता बाजार से लापता हुई महिला और उसके 5 वर्ष के बच्चे को नहीं ढूंढ पाई है।

Haldwani News: Woman missing for 11 days in Haldwani
Image: Woman missing for 11 days in Haldwani (Source: Social Media)

हल्द्वानी: हल्द्वानी के लाल कुआं क्षेत्र के संजय नगर बिन्दुखत्ता में एक महिला 11 दिन से अपने 5 वर्ष के मासूम बच्चे को लेकर लापता हो रखी है, मगर अभी तक पुलिस महिला की खोज नहीं कर पाई है। महिला बीते 4 दिसंबर को अपने 5 वर्ष के बच्चे के साथ लापता हो गई थी। मामले में महिला के पति ने लालकुआं कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और महिला और अपने बच्चे को ढूंढने के लिए गुहार लगाई थी। मगर 11 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस महिला और उसके बच्चे को नहीं ढूंढ पाई है। महिला के पति ने पुलिस के पास गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा था कि उसकी पत्नी अपने 5 वर्ष के बेटे को लेकर लाल कुआं के बाजार गई थी और उसके बाद से वह लापता है। अचंभे की बात यह है कि 11 दिन बीत जाने के बाद भी महिला और उसके बेटे का सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में शिक्षकों की भर्ती जल्द, किसी भी जिले से कर सकेंगे आवेदन..पढ़िए पूरी जानकारी
महिला के पड़ोसियों ने बताया कि वो अपने बच्चे के लिए कपड़े खरीदने की बात उनसे कह कर लाल कुआं के बाजार की ओर निकली थी। बीते 4 दिसंबर को महिला अपने 5 वर्ष के बच्चे के साथ लाल कुआं के बाजार में जाने के बाद से वापस नहीं आई है। तब से उसके घर में टेंशन पसरी हुई है। उसके पति ने महिला का काफी इंतजार किया मगर वह वापस नहीं आई, जिसके बाद थक-हारकर उसने 6 दिसंबर को लाल कुआं कोतवाली में अपने बेटे और अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने पुलिस को कहा कि बीते 4 दिसंबर को वह सुबह 6 बजे अपने काम पर निकला था और उसकी पत्नी रेवती देवी 5 वर्ष के बेटे मयंक को कपड़े ले जाने की बात कहकर लाल कुआं बाजार गई थी। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देहरादून: कोरोना काल में मालती ने खोई जॉब..घर से शुरू की खाने की होम डिलीवरी, बढ़ने लगी डिमांड
उसने बताया कि जब वह वापस आया तब तक उसकी पत्नी और उसका बेटा वापस नहीं आए थे। उसने आखिरकार पुलिस के दरवाजे खटखटाए। आगे पढ़िए पति कैलाश चंद्र का कहना है कि गुमशुदा होने के अगले दिन उसने अपनी पत्नी और बेटे की खोजबीन सभी संबंधियों के यहां भी की। उसने उनको ढूंढने का हर संभव प्रयास किया और सभी जगह पूछताछ भी की मगर उसको अपनी बीवी और बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल पाया। वहीं 11 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को अबतक महिला और उसके बेटे का सुराग अभी तक नहीं मिला है। हालांकि पुलिस द्वारा यह कहा जा रहा है कि पुलिस टीम महिला और उसके बेटे को ढूंढने का पूरा प्रयास कर रही है मगर 11 दिन की लंबी अवधि के बाद भी महिला और उसके लापता हुए बेटे का सुराग पुलिस अभी तक नहीं ढूंढ पाई है।