उत्तराखंड नैनीतालNaval singh Bisht pcs J

उत्तराखंड: पिता चलाते हैं परचून की दुकान..बेटे ने जज बनकर बढ़ाया मान

सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले नवल सिंह बिष्ट ने पीसीएस-जे की परीक्षा पास कर ली। अब वो जज के तौर पर सेवाएं देंगे।

Nainital news: Naval singh Bisht pcs J
Image: Naval singh Bisht pcs J (Source: Social Media)

नैनीताल: संघर्ष से हासिल सफलता की कहानियां हमें हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं। एक ऐसी ही कहानी नैनीताल जिले से आई है, जिसके हीरो हैं नवल सिंह बिष्ट। नवल ने पीसीएस-जे की परीक्षा पास कर गांव का नाम रोशन किया है। अब वो जज के तौर पर सेवाएं देंगे। भूमियाधार गांव के रहने वाले नवल सिंह बिष्ट सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता गांव में ही जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं। नवल अपने जीवन में हमेशा से कुछ बड़ा करना चाहते थे, इसके लिए उन्होंने जी-तोड़ मेहनत भी की। नवल ने 12वीं तक की पढ़ाई गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज भवाली से हासिल की। बाद में डीबीएस परिसर से ग्रेजुएशन किया। साल 2013 में उन्होंने कुमाऊं यूनिवर्सिटी के एसएसजे परिसर अल्मोड़ा से एलएलबी पास किया। एलएलबी करने के बाद नवल जिला कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में महंगी हो सकती है बिजली...जानिए क्या हो सकते हैं नए दाम
नवल कहते हैं कि वो बचपन से ही जज बनकर पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए काम करना चाहते थे। गरीबों की सेवा करना चाहते थे, इस सपने को पूरा करने के लिए नवल ने खूब मेहनत की। पीसीएस-जे की परीक्षा पास करने के लिए वो रात के दो-दो बजे तक पढ़ाई करते रहे। नवल के पिता आनंद सिंह बिष्ट की गांव में ही छोटी सी परचून की दुकान है, जबकि मां शारदा बिष्ट गृहणी हैं। नवल की दो बड़ी बहनें हैं। नवल ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ ही गुरुजनों और साथी अधिक्ताओं को दिया। अब वो जज बनकर गरीबों को इंसाफ दिलाने के लिए काम करना चाहते हैं। विधायक संजीव आर्य, पूर्व विधायक सरिता आर्य और ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट समेत तमाम जनप्रतिनिधियों ने नवल को बधाई दी। राज्य समीक्षा टीम की तरफ से भी नवल को ढेरों बधाई। उनकी सफलता दूसरे छात्रों को भी कठिन मेहनत से लक्ष्य हासिल करने का संदेश देगी।