उत्तराखंड हरिद्वारHaridwar police arrested 5 thieves

उत्तराखंड: पहले फैक्ट्री में करते काम..बाद में फैक्ट्री से ही साफ किया लाखों का माल

एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी पहले इसी कंपनी में काम करते थे। 4 जनवरी को ड्रग इंस्पेक्टर ने छापा मारकर कंपनी को सील कर दिया था। पढ़िए पूरी खबर

Haridwar Police: Haridwar police arrested 5 thieves
Image: Haridwar police arrested 5 thieves (Source: Social Media)

हरिद्वार: हरिद्वार जिले का औद्योगिक शहर रुड़की। 18 जनवरी को यहां एक बंद फैक्ट्री से लाखों का सामान चोरी हो गया। ये केस पुलिस के लिए एक चुनौती था। खैर कई दिन की मेहनत के बाद पुलिस आखिरकार आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब रही और उन्हें धर दबोचा। पुलिस ने चोरी के आरोप में पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि इनमें से 4 युवक पहले फैक्ट्री में ही काम करते थे। फैक्ट्री के बंद हो जाने के बाद इन्होंने ही वारदात को अंजाम दिया था। शुक्रवार को सिविल लाइंस कोतवाली में हुई प्रेस कांफ्रेंस में एसएसपी सैंथिल अबूदई कृष्णराज एस ने वारदात का खुलासा किया। घटना 18 जनवरी की है। रुड़की के नन्हेड़ा अनंतपुर गांव स्थित कैन केयर फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड की दीवार तोड़कर वहां चोरी की गई। आरोपी 60 डाई पार्ट, तीन मोटर, 3 ड्रिल मशीन और एक ग्राइंडर समेत लाखों का सामान उड़ा ले गए। इस मामले में कंपनी के गार्ड वीरेंद्र कुमार ने केस दर्ज कराया था। गुरुवार रात भगवानपुर थाना पुलिस ने शक के आधार पर पुहाना चौक के पास से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - गढ़वाल: शक में हैवान बना पति..पत्नी का किया कत्ल, 3 साल के बच्चे के सिर से उठा मां का साया
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अर्जुन, विश्वजीत, राजेश कुमार और प्रियांशु बताए। चारों आरोपी नन्हेड़ा के रहने वाले हैं। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने चोरी की बात कबूल कर ली। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने एक अन्य साथी मिथुन के साथ मिलकर चोरी की थी। चोरी के सामान में से 8 डाई उन्होंने एक कबाड़ी फारूख को बेची थी। पुलिस ने फारूख को गिरफ्तार कर उसके पास से 8 डाई बरामद कीं। वहीं आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का बाकी सामान भी बरामद कर लिया है। आरोपियों ने इसे फैक्ट्री के पीछे गन्ने के खेत में छिपाया था। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी पहले इसी कंपनी में काम करते थे। 4 जनवरी को ड्रग इंस्पेक्टर ने छापा मारकर कंपनी को सील कर दिया था। कंपनी बंद होने का फायदा उठाकर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि एक आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।