उत्तराखंड देहरादूनElectric bus in dehradun

खुशखबरी: देहरादून के 6 रूट पर दौड़ेंगी 30 इलेक्ट्रिक बसें..जानिए पूरी डिटेल

राजधानी देहरादून में कुल 30 स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसें शहर के छह रूटों पर जल्द ही दौड़ती हुई नजर आएंगी। जानिए इन बसों के सभी रूट और स्टॉपेज

Dehradun electric bus: Electric bus in dehradun
Image: Electric bus in dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून के निवासियों के लिए एक सुखद खबर सामने आई है। प्रदेश की राजधानी दून में स्मार्ट सिटी का काम जोरों-शोरों से चल रहा है। राजधानी देहरादून में जल्द ही स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होने वाला है और स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने रूट फाइनल कर दिए हैं। देहरादून में कुल 30 इलेक्ट्रिक बसें शहर के छह रूटों पर जल्द ही दौड़ती हुई नजर आएंगी। इन सभी 6 रूटों में से आईएसबीटी से जौलीग्रांट एयरपोर्ट का रूट प्रीमियम रूट होगा और इस रूट के बीच में केवल 3 ही स्टॉप होंगे। वहीं शहर के अन्य 5 रूटों पर बीच में पड़ने वाले सभी प्रमुख स्थानों पर भी बस स्टॉपेज बनाए गए हैं। हैदराबाद से 5 इलेक्ट्रिकल बसें देहरादून में पहुंच गई हैं और स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जल्द ही एक रूट पर स्मार्ट बस सेवा शुरू होने वाली है। अन्य 25 बसें भी जल्द ही देहरादून आएंगी। यह बसें इलेक्ट्रिक बसें होंगी। ऐसे में टाइम टेबल बनाया जा रहा है ताकि चार्जिंग के लिए भी बसों को समय मिल सके। चलिए आपको बताते हैं कि देहरादून में इलेक्ट्रिक बसों के लिए कौन से रूट तय किए गए हैं और इनके बीच में कौन-कौन से टॉप निर्धारित किए गए हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में नहीं होगा किसानों का चक्का जाम, हिंसा फैलने का डर- टिकैत
1) जौली ग्रांट एयरपोर्ट से आईएसबीटी
सबसे पहला रूट जौली ग्रांट एयरपोर्ट से आईएसबीटी का रहेगा। यह प्रीमियम रूट है इसलिए इस रूट का किराया सामान्य से ज्यादा रहेगा। इस रूट में केवल 3 स्टॉप होंगे। जौली ग्रांट एयरपोर्ट से चल कर यह बस मोहकमपुर, जोगीवाला और विधानसभा तिराहे के बाद रुक कर सीधा आईएसबीटी पहुंचेगी।
2)आईएसबीटी-रेलवे स्टेशन-घंटाघर-राजपुर
यह रूट 16.10 किलोमीटर का होगा और इसमें 33 स्टॉपेज होंगे।
स्टॉपेज : आईएसबीटी, शिमला बाईपास, माजरा, आईटीआई निरंजनपुर, सब्जी मंडी चौक, पटेलनगर बाजार चौक, लालपुल, होटल कैलिस्टा के सामने, मातावाला बाग कट, प्रेमसुख अस्पताल कट, सहारनपुर चौक, रेलवे स्टेशन, प्रिंस चौक, साइबर पुलिस स्टेशन, तहसील चौक, दर्शनलाल चौक, घंटाघर, गांधी पार्क, सेंट जोजफ्स एकेडमी, सचिवालय, बहल चौक, पैसिफिक ब्ल्यू होटल, दिलाराम चौक, मधुबन होटल, कैनाल रोड कट, ऑफिसर्स मैस, सर्वे ऑफ इंडिया, एनआईवीएच, जाखन, पैसिफिक मॉल, इंदर बाबा मार्ग कट, मसूरी डायवर्जन, साईं मंदिर, टिहरी हाउस, राजपुर।
3) आईएसबीटी-रेलवे स्टेशन-घंटाघर-कैनाल रोड-आईटी पार्क-सहस्रधारा
यह रूट 21.10 किमी का होगा और इसमें 37 स्टॉपेज होंगे।
स्टॉपेज : इस रूट की बस कैनाल रोड कट तक राजपुर रोड रूट के तय बस स्टॉपेज पर रुकेगी। इससे आगे कंडोली, एनआईवीएच का पिछला गेट, बाला सुंदरी मंदिर, दुर्गा विहार, हेप्पी एंक्लेव, पॉली किड्स स्कूल, राजपुर रोड एन्क्लेव, आईटी पार्क, ज्ञान गुरुकुल, गुजराड़ा मानसिंह रोड, कृषाली, कुल्हान, पैसिफिक गोल्फ कोर्स, सहस्रधारा में रुकेगी
4)सेलाकुई-प्रेमनगर-घंटाघर-रायपुर
यह रूट 31 किमी का होगा अरबइस पर 45 स्टॉपेज बनाए गए हैं।
स्टॉपेज : रायपुर, हाथीखाना चौक, किद्दूवाला, डोभाल चौक, छह नंबर पुलिया, नत्थनपुर चौक, सूचना भवन, पर्ल एवेन्यू होटल, रिंग रोड डायवर्जन, एनडब्ल्यूटी कॉलेज, काली मंदिर, डीआरडीओ, सहस्रधारा क्रॉसिंग, रायपुर चुंगी, सर्वे चौक, लैंसडौन चौक, दर्शनलाल चौक, घंटाघर, प्रभात सिनेमा, नटराज सिनेमा, बिंदाल पुल, यमुना कॉलोनी चौक, किशननगर चौक, आईएमए ब्लड बैंक, बल्लूपुर चौक, एफआरआई गेट, एफआरआई आवासीय कॉलोनी, पंडितवाड़ी, आईएमए, होसियार सिंह जिम, दून प्रेसिडेंसी स्कूल, प्रेमनगर, उत्तरांचल यूनिवर्सिटी, नंदा की चौकी, राज्य महिला आयोग कार्यालय, यूटीयू, सुद्धोवाला, हिल ग्रोव स्कूल, झाझरा हनुमान मंदिर, दून ग्लोबल स्कूल, शिवालिक इंस्टीट्यूट, धूलकोट रोड, हनुमान मंदिर सेलाकुई, शिव मंदिर सेलाकुई, सिडकुल गेट एक, सिडकुल गेट दो, अंबर इंटरप्राइजेज
5)आईएसबीटी-घंटाघर-प्रेमनगर-सेल
यह रूट 27.90 किमी का होगा। इस रूट पर 44 स्टॉपेज होंगे।
स्टॉपेज : आईएसबीटी से घंटाघर तक आईएसबीटी-राजपुर रोड रूट वाले सभी स्टॉपेज और घंटाघर से सेलाकुई तक रायपुर-सेलाकुई रूट के बस वाले घंटाघर से सेलाकुई तक तय स्टॉपेज।
6) आईएसबीटी-घंटाघर-सर्वे चौक-रायपुर
इस बस के घंटाघर तक राजपुर रोड रूट की तरह स्टॉपेज होंगे। इसके बाद यह सर्वे चौक, रायपुर चुंगी, सहस्रधारा क्रॉसिंग, होते आगे रायपुर तक रायपुर-सेलाकुई रूट के बस के स्टॉपेज पर रुकते हुए जाएगी।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देहरादून: पुल के नीचे पॉलीथिन में मिला कटा पैर, धारदार हथियार से काटे गए मानव अंग..मचा हड़कंप
डॉ आशीष श्रीवास्तव ने कहा है कि इन सभी बसों के संचालन के लिए देहरादून में 6 रूट और उन सभी के स्टॉपेज तय कर लिए गए हैं। बसों के चलने का टाइम टेबल अभी निर्धारित नहीं किया गया है। क्योंकि यह इलेक्ट्रिक बसे हैं इसीलिए उनकी चार्जिंग की सुविधा को देखते हुए टाइम टेबल निर्धारित किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि हैदराबाद से कुल 30 बसें मंगवाई गई है जिनमें से 5 बसें देहरादून पहुंच चुकी हैं और उन पांच बसों को अभी तय किए गए 6 रूटों में से एक रूट पर चलाया जाएगा। यह रूट राजपुर-आईएसबीटी रूट हो सकता है। सभी 30 बसें देहरादून में पहुंचते ही अन्य रूटों पर भी बसें चलाई जाएंगी।