उत्तराखंड उधमसिंह नगरPayal of Kashipur won silver in National Athletes Championship

शाबाश बेटी: उत्तराखंड की पायल ने नेशनल एथलीट चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल

सीनियर नेशनल एथलीट चैंपियनशिप के 20 किलोमीटर वॉक रेस में काशीपुर की पायल ने उत्तराखंड को दिलाया रजत पदक

Kashipur News: Payal of Kashipur won silver in National Athletes Championship
Image: Payal of Kashipur won silver in National Athletes Championship (Source: Social Media)

उधमसिंह नगर: पढ़ाई से लेकर खेलकूद तक हर क्षेत्र में उत्तराखंड के युवा वर्ग का दबदबा है।खासकर कि खेल के क्षेत्र में उत्तराखंड के युवा वर्ग लगातार आगे बढ़ रहे हैं और राज्य का नाम गर्व से ऊंचा कर रहे हैं। यूएसनगर के काशीपुर की पायल ने भी राज्य का नाम गर्व से ऊंचा किया है। सीनियर नेशनल एथलीट चैंपियनशिप के 20 किलोमीटर वॉक रेस में काशीपुर की पायल ने उत्तराखंड को रजत पदक दिलाया है। बता दें कि पायल साईं केंद्र में प्रशिक्षण ले चुकी हैं। पायल ने उत्तराखंड को रजत पदक दिलाकर उसका नाम गर्व से ऊंचा किया है और पायल की उपलब्धि पर खिलाड़ियों में खुशी का माहौल भी साफ दिखाई दे रहा है। पायल ग्राम काशीपुर के खरवासा की निवासी हैं। पायल ने 19 साल की उम्र में साईं केंद्र में चंदन सिंह नेगी से प्रशिक्षण लेना शुरू किया था। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - शर्मनाक खबर: उत्तराखंड में शिक्षक का घिनौना काम..छात्र को घर पर बुलाकर किया कुकर्म
पायल के प्रशिक्षक चंदन सिंह नेगी का कहना है कि पायल हमेशा से महत्वकांक्षी रही हैं और उनके अंदर कुछ कर दिखाने का जज्बा भी देखने को मिलता है। पायल का चयन उत्तराखंड की ओर से 13 से 14 फरवरी में रांची में हुई सीनियर नेशनल चैंपियनशिप के लिए हुआ और 20 किलोमीटर की वॉक रेस में पायल ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए रजत पदक प्राप्त किया है। पंजाब की पूजा ने स्वर्ण पदक और हरियाणा के जसपाल कौर को कांस्य पदक मिला है। आपको बता दें कि पायल के पिता किसान हैं और खेती कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। वहीं पायल का भाई इंदौर की एक कंपनी में कार्यरत है। पायल की इस उपलब्धि पर साईं कोच के सीएस नेगी समेत अन्य लोगों ने उनको शुभकामनाएं दी हैं।