उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand gets women commando force

गौरवशाली खबर: ये है उत्तराखंड की पहली महिला कमांडो फोर्स..ग्रेंड मास्टर शिफूजी ने दी है ट्रेनिंग

और इसके साथ ही उत्तराखंड महिला कमांडो फोर्स तैनात करने वाला देश का चौथा राज्य बन गया है। पढ़िए गौरवशाली खबर

Uttarakhand Mahila Commando Force: Uttarakhand gets women commando force
Image: Uttarakhand gets women commando force (Source: Social Media)

देहरादून: पुलिस लाईन देहरादनू में उत्तराखण्ड की महिला कमांडो फोर्स एवं स्मार्ट चीता पुलिस का शुभारम्भ किया। ये उत्तराखंड की पहली महिला कमांडो फोर्स है, जिसे ग्रेंड मास्टर शिफूजी ने ट्रेनिंग दी है।उत्तराखण्ड देश का चौथा राज्य बन गया है, जहां पुलिस विभाग में महिला कमाण्डो का दस्ता तैयार किया है। महिला पुलिस कमाण्डो को बेहतर प्रशिक्षण दिया गया। कमाण्डो को प्रशिक्षण देने वाले शिफू शौर्य भारद्वाज का आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने मात्र एक आग्रह पर यह प्रशिक्षण दिया। यह प्रशिक्षण उनके द्वारा निःशुल्क दिया गया। किसी भी विद्या में पारंगत होने का सबसे बड़ा उद्देश्य आत्म सुरक्षा होना चाहिए। विद्या का सदुपयोग होना जरूरी है। विद्या के ज्ञान के साथ ही चपलता का होना भी जरूरी है। इन 22 प्रशिक्षित महिला कमाण्डो की भूमिका इस दृष्टि से और अधिक बढ़ जाती है। इस तरह के अन्य संगठनों का सहयोग लेकर आने वाले भविष्य में इसके लिए अधिकारियों को योजना बनाने को कहा गया है, ताकि इस तरह का एक बहुत बड़ा प्रशिक्षण कार्यक्रम राज्य में चलाया जा सके।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: महिला सिपाही ने उठाया खौफनाक कदम..बेटे के सामने पेट्रोल डालकर खुद को लगाई आग
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि महिला सशक्तीकरण की दिशा में राज्य सरकार द्वारा अनेक प्रयास किये जा रहे हैं। पति की पैतृक सम्पति में पत्नी को सह खातेदार बनाया है। ऐसा निर्णय लेने वाला उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य बना है। समाज में जिस तरह बदलाव हो रहा है, ऐसे समय में महिलाओं का आर्थिक रूप से सशक्त होना भी बहुत जरूरी है। हमारी बेटियां सशक्त एवं मजबूत होनी चाहिए इस सोच के साथ अनेक कार्यक्रम चल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमाम रास्ते बेटियों के लिए खोले हैं। आईएनएस तरंगिणी में पांच महिलाओं ने 18 हजार किमी की जोखिम भरी यात्रा पूरी की। आज बेटियां फाइटर जेट उड़ा रही हैं। इन्फेन्ट्री एवं सीमाओं पर देश की बेटियां जा रही हैं। महिला सशक्तीकरण के लिए बेटियों का सर्वांगीण विकास बहुत जरूरी है।