देहरादून: साइबर क्राइम..ये अपराध देश-दुनिया में अपने पैर पसार चुका है। आए दिन साइबर क्राइम से जुड़ी ऐसी ऐसी खबरें सामने आती हैं कि होश उड़ जाते हैं। अब उत्तराखंड में एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। देहरादून STF ने विदेशी नागरिकों को ठगने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है। यूं समझ लीजिए कि देहरादून में रहकर ये ठग अमेरिका में बैठे लोगों को ठगने का काम करते थे। एसटीएफ ने इसका भंडाफोड़ किया है और माा जा रहा है कि करोड़ों की ट्रांजेक्शन का खुलासा हो सकता है। STF ने देहरादून के आईटी पार्क के एक ऑफिस से इस शख्स को गिरफ्तार किया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार ये गिरोह विभिन्न सेवाएं देने और फर्जी वायरस से सिस्टम को बचाने का झांसा देकर ठगी करते थे। इस गिरोह के तार अंतर्राष्ट्रीय साइबर अपराध से जुड़े हैं। खबर है कि STF को उनके करोड़ों के ट्रांजेक्शन का भी पता चला है। लगातार जांच की जा रही है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें - चमोली आपदा: रैणी गांव में चमत्कार..गर्भगृह में सुरक्षित मिली मां काली की मूर्ति