चमोली: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों का जीवन कठिनाइयों से भरा होता है। पहाड़ में सड़क, स्वास्थ्य आदि की असुविधा के कारण तो लोगों को परेशानियां उठानी पड़ती ही हैं। इसके अलावा, गुलदार या अन्य वन्यजीवों के हमले और भूस्खलन के कारण भी आए दिन लोग मौत का सामना करते हैं। इसके अतिरिक्त, यहां की महिलाएं हर दिन अपनी जान जोखिम में डालकर जंगल में बड़े-बड़े पेड़ों और चट्टानों पर घास के लिए जाती हैं, जहां कई बार उनके साथ हादसा हो जाता है, इन हादसों में कई महिलाएं अपने परिवार से दूर हो जाती हैं। इसीलिए कहते हैं कि पहाड़ियों का हक मारना तो आसान है लेकिन उनकी तरह जीना बहुत मुश्किल है।
Woman dies after falling into deep ditch
इसी तरह पहाड़ की एक और महिला जंगल में चट्टान से गिरकर भगवान को प्यारी हो गई। जानकारी के अनुसार बीते सोमवार 7 जुलाई को दोपहर के समय चमोली जिले के नारायणबगड़ क्षेत्र में स्थित गडसिर गांव की 36 वर्षीय कृष्णा देवी पत्नी मनवीर सिंह गांव की अन्य महिलाओं के साथ पटोरी के जंगल में घास लेने गई हुई थी। इन दिनों भारी बारिश के कारण जंगलों में फिसलन बढ़ गई है, इसी फिसलन भरी घास पर पैर फिसलने से कृष्णा देवी गहरी खाई में गिर गई। कृष्णा देवी को खाई में गिरता देख उसके साथ की अन्य महिलाओं में चीख पुकार मच गई।
डीडीआरएफ ने किया शव को रेस्क्यू
हादसे के बाद महिलाओं ने किसी तरह इसकी जानकारी अपने गांव के लोगों को दी। सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत तहसील प्रशासन को सूचित कर मदद की गुहार लगाई। ग्रामीणों की सूचना पर डीडीआरएफ की टीम के साथ राजस्व पुलिस देर शाम मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचकर बचाव दल कड़ी मशक्कत कर गहरी खाई में उतरी, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। रेस्क्यू टीम में महिला के शव को खाई से बाहर निकाला। महिला की मौत के बाद से पूरे गडसिर गांव में शोक की लहर छा गई है। इस हादसे के बाद कृष्णा देवी के बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
एसडीएम पंकज भट्ट ने जानकारी दी कि मृतक महिला की शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए उप जिला अस्पताल कर्णप्रयाग भेजा गया है। इन दिनों पहाड़ में लगातार मानसूनी बारिश हो रही है। बारिश के कारण हर जगह फिसलन बढ़ गई है, जिससे गिरने का खतरा बढ़ गया है। हालांकि, पहाड़ी क्षेत्रों में महिलाएं घास काटने के लिए चट्टानों पर चढ़ जाती हैं, जहां कई बार उनके साथ दुर्घटना हो जाती है।