उत्तराखंड देहरादूनCoronavirus update in Dehradun

देहरादून का हाल बेहाल..अब तक 46342 लोग कोरोना पॉजिटिव, 1119 मौत...55 इलाके सील

बीते बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून जिले में अब तक 46342 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। सबसे ज्यादा कंटेनमेंट जोन भी देहरादून में ही बनाए गए हैं।

Coronavirus in uttarakhand: Coronavirus update in Dehradun
Image: Coronavirus update in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: राज्य में कोरोना तेजी से फैल रहा है और लगातार प्रदेश के लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। कोरोना के दूसरे म्युटेंट वायरस ने दोगुनी शक्ति के साथ राज्य में फिर से दस्तक दे दी है और कोरोना की इस दूसरी बड़ी लहर में पहले से भी अधिक लोग संक्रमित हो रहे हैं। संक्रमित दर के साथ मृत्यु दर भी तेजी से बढ़ रहा है। राज्य में अब तक 138010 पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें से 106271 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब राज्य में 26980 एक्टिव केस बचे हुए हैं। राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा बुरे हाल हो रखे हैं और हर दिन देहरादून में सैकड़ों लोग कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। आज जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून जिले में अब तक 46342 संक्रमित मरीज मिले हैं। इस वक्त जिले में 9798 एक्टिव केस मौजूद हैं। देहरादून में अब तक 34973 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देहरादून में मृत्यु दर भी सभी जिलों के मुकाबले सबसे अधिक है। देहरादून में अब तक 1119 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। आगे देखिए देहरादून के वो इलाके जो सील किए गए हैं।

ये भी पढ़ें:

संक्रमण रोकथाम के लिए यहां 55 इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। देहरादून शहर में कुल 40 इलाके सील हैं। जिनमें विजय पार्क एक्सटेंशन, दीप नगर, गायत्री विहार, अधोईवाला, मोहिनी रोड, दून स्कूल, बंजारावाला माफी, द्वारकापुरी, इंद्र नगर, रेसकोर्स , महेंद्र विहार, सीडीए कॉलोनी, फॉरेस्ट कॉलेज, कॉन्वेंट रोड, खुड़बुड़ा मोहल्ला, वेल्हम गर्ल्स स्कूल, राजपुर रोड, नव विहार, सरदार भगवान सिंह पीजी इंस्टीट्यूट, इंद्र रोड, तिब्बतन होम्स बिल्डिंग, ग्राम गुजराड़ा, आसरा बॉयज शेल्टर होम, मोहिनी विहार, ग्रेस एकेडमी, कारगी बंजारावाला, स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कालिका विहार, शीशम हॉस्टल, बसंत विहार, सत्य विहार, यूनिसन वर्ल्ड स्कूल, जेपी होटल, तिब्बतन कॉलोनी, परिजात एंक्लेव, वृंदावन विहार, पीसीएस कॉलोनी और राजमति निवास शामिल हैं।विकासनगर में पांच इलाके सील हो रखे हैं। विकास नगर में होप टाउन गर्ल्स स्कूल, कांताकुंज, ग्राम शंकरपुर, इंटरनेशनल स्कूल सेलाकुई और ग्राम विडोली कंटेनमेंट जोन हैं। ऋषिकेश में न्यू जाटव बस्ती सील है, जबकि डोईवाला में नवज्योति विहार को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। यहां कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए प्रशासन हर स्तर पर सख्ती बरत रहा है। सील इलाकों में लोगों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।