उत्तराखंड रुद्रप्रयागUttarakhand Char Dham Yatra postponed

उत्तराखंड: CM तीरथ सिंह रावत ने लिया बड़ा फैसला...चार धाम यात्रा स्थगित

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। हालांकि चारों धाम के कपाट अपने नियमित वक्त पर खुलेंगे।

Char Dham Yatra postponed: Uttarakhand Char Dham Yatra postponed
Image: Uttarakhand Char Dham Yatra postponed (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने एक बड़ा फैसला लिया है। उत्तराखंड में चार धाम यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। हालांकि चारों धाम के कपाट अपने नियमित वक्त पर खुलेंगे। लेकिन लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध होगा। चारों धाम में पूजा अर्चना नियमित समय पर होती रहेगी। फिलहाल लोगों के जाने पर पाबंदी रहेगी। आपको बता दें कि आज एक अहम बैठक होनी थी जिसमें चार धाम यात्रा को लेकर फैसला किया जाना था। मुख्यमंत्री ने बैठक बुलाई जिसमें पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी मौजूद रहे। बैठक में फैसला लिया गया है कि फिलहाल चार धाम यात्रा स्थगित रहेगी। इस वक्त कोरोना महामारी ने पूरे उत्तराखंड को भी अपनी चपेट में ले लिया है। ऐसे में माना जा रहा था कि सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है.
यह भी पढ़ें - पहाड़ चढ़ा कोरोना..उत्तराखंड के 5 जिलों में हालात बेकाबू, लिस्ट में पौड़ी गढ़वाल भी शामिल

ये भी पढ़ें: