उत्तराखंड देहरादूनPhone stolen to a patient in Max Hospital Dehradun

देहरादून: मरीज की मौत के बाद नर्स ने चोरी किया मोबाइल..अपने ब्वॉय फ्रेंड को दिया गिफ्ट

मैक्स अस्पताल में (Max Hospital Dehradun Mobile Theft) काम करने वाली एक नर्स ने मरीज की मौत के बाद उसका फोन चोरी कर दिया और अपने पुरुष मित्र को वह फोन गिफ्ट कर दिया।

Dehradun Max Hospital Theft: Phone stolen to a patient in Max Hospital Dehradun
Image: Phone stolen to a patient in Max Hospital Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून के मैक्स अस्पताल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक यहां काम करने वाली एक नर्स ने मरीज की मौत के बाद उसका फोन चोरी कर दिया और अपने पुरुष मित्र को वह फोन गिफ्ट कर दिया। आइए आपको पूरा मामला विस्तार से समझाते हैं। 18 मई को बसंत विहार निवासी अमनदीप ने पुलिस के पास एक रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि उनके पिता अवतार सिंह गिल का स्वास्थ्य खराब हो गया था और उन्हें मैक्स अस्पताल देहरादून में भर्ती कराया गया था। 8 मई को उनके पिता की मौत हो गई थी और मौत के बाद उनका मोबाइल फोन गायब मिला। पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि मोबाइल फोन वास्तव में अस्पताल से चोरी हो गया है। पड़ताल में पता चला कि अन्य मरीजों के साथ भी ऐसी घटनाएं हुई हैं। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - गढ़वाल: स्कूटी चलाना सीख रही थी दो बहनें..भीषण हादसे में 1 की मौत, दूसरी बहन की हालत गंभीर
इसके बाद पुलिस द्वारा एक टीम का गठन किया गया और जांच में पता चला कि चोरी किए गए मोबाइल पर दो नंबर चल रहे हैं। इन में से एक नंबर की आईडी नजीबाबाद मंडी बिजनौर के रहने वाले राजकुमार के नाम से चल रही थी। इसके अलावा दूसरे नंबर की आईडी बिजनौर नगीना के रहने वाले सलमान के नाम से चल रही थी। एक नंबर बंद पाया गया है तो दूसरे नंबर पर संपर्क किया गया। फोन उठाने वाले व्यक्ति ने अपना नाम सलमान बताया। पुलिस ने किसी तरह सलमान को विश्वास में लिया तो उसने बताया कि वह इस वक्त देहरादून के राजपुर रोड में है। पुलिस ने सलमान को राजपुर रोड के साईं मंदिर के पास मिलने को बुलाया और वहां उसे पकड़ लिया। सलमान के पास से चोरी किया हुआ मोबाइल भी मिला। जब कड़ी पूछताछ की गई तो सलमान ने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड रुकइया ने अस्पताल से चोरी करके उसको मोबाइल दिया है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड से बड़ी खबर..डेढ़ करोड़ की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस ने मैक्स अस्पताल के पास ले सलमान की गर्लफ्रेंड रुकइया को गिरफ्तार कर लिया। जब रुकइया से कड़ी पूछताछ की गई तो उसने अस्पताल से जीवन रक्षक दवाओं और इंजेक्शन चोरी करने की भी बात स्वीकार की। रुकइया मैक्स अस्पताल में काम करती है जबकि सलमान देहरादून में लाइफ इंश्योरेंस में कार्यरत है। दोनों की करीब 6 साल से जान पहचान है। रुकइया ने पूछताछ में बताया कि उसने 9 मई को अस्पताल से मोबाइल चुराया था। पुलिस ने शुरू किया और सलमान को गिरफ्तार कर लिया है।
ये हैं आरोपी
1-रूकइया पुत्री मोबिन निवासी संस्कृति लोक कॉलोनी, ब्राहमणवाला, थाना पटेलनगर, देहरादून (स्टाँफ नर्स मैक्स अस्पताल)
2- सलमान अहमद पुत्र खुशनुद निवासी नगीना, मोहम्मदपुर त्रिलोक, बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल पता- चुक्खुवाला मोहल्ला थाना कोतवाली नगर, देहरादून