उधमसिंह नगर: उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर से हैरतअंगेज कर देने वाली घटना सामने आ रही है। नशे की लत इंसान को किस हद तक असंवेदनशील बना देती है उसका एक उदाहरण यूएसनगर में देखने को मिला। रूद्रपुर में कोविड कर्फ्यू में बीड़ी खरीदने आए एक युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दुकानदार को पीट दिया। बता दें जब दुकानदार ने कोविड कर्फ्यू के कारण दुकान खोलने से मना कर दिया तब युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर न केवल दुकानदारों को बुरी तरह से पीटा बल्कि उसकी दुकान में तोड़फोड़ भी की। मामले में पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को तहरीर सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने पीड़ित को जांच पड़ताल कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया है। चलिए आपको पूरी घटना की संक्षिप्त से जानकारी देते हैं। यूएसनगर के तराई विहार कॉलोनी के निवासी और दुकानदार नीलकंठ ने बताया कि उनकी घर के अंदर दुकान है। मंगलवार को कोविड कर्फ्यू के चलते उनकी दुकान बंद हो रखी थी। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: केदारघाट में अधजली लाशों को नोचते दिखे कुत्ते..नजारा देखकर सहमे लोग
इसी बीच एक युवक आया और उसने दुकान बंद देख नीलकंठ से बीड़ी देने को कहा। नीलकंठ ने युवक को कर्फ्यू का हवाला देकर दुकान खोलने से इंकार कर दिया। जिसके बाद युवक बेहद नाराज हो गया और उसने दुकानदार के साथ बदसलूकी और गालीगलौज करना शुरू कर दिया। जब दुकानदार ने युवक को दुकान खोलने से साफ तौर पर मना कर दिया तब युवक ने अपने तीन अन्य साथियों को वहां पर बुलाया और उन्होंने दादागिरी कर दुकानदार की दुकान का शटर तोड़ डाला।शटर तोड़ने के बाद चारों युवकों ने दुकान में रखा सारा सामान भी सड़क पर फेंक दिया और तोड़फोड़ करनी शुरू की। जब नीलकंठ ने इस बात का विरोध किया तो दुकान में तोड़फोड़ कर रहे उन युवकों ने नीलकंठ पर ही हमला कर दिया और उनको बुरी तरह पीट डाला। बेरहमी से पीटे जाने के बाद नीलकंठ गंभीर रुप से घायल हो गए। वहीं शोरगुल होता देख आसपास के लोग भी वहां पर एकत्रित हुए। आसपास भीड़ इकट्ठे होते देख नीलकंठ पर हमला करने वाले और उनकी दुकान पर तोड़फोड़ करने वाले युवक वहां से फरार हो गए। वहीं नीलकंठ ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। कोतवाल बिजेंद्र शाह ने बताया है कि मामले की गहराई से जांच पड़ताल की जा रही है और जांच पड़ताल के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।