उत्तराखंड देहरादूनTraders protest in Dehradun

देहरादून में व्यापारियों का प्रदर्शन, सरकार का मंथन शुरू..बाजार खोलने पर बन सकती है बात

सरकार इस वक्त कोई रिस्क नहीं लेना चाहती लेकिन दूसरी तरफ व्यापारियों ने अब आंदोलन करना शुरू कर दिया है।

Dehradun Merchant Demonstration: Traders protest in Dehradun
Image: Traders protest in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: एक तरफ देहरादून में व्यापारियों का प्रदर्शन और दूसरी तरफ कोरोना कर्फ्यू। सरकार इस वक्त कोई रिस्क नहीं लेना चाहती लेकिन दूसरी तरफ व्यापारियों ने अब आंदोलन करना शुरू कर दिया है। व्यापारियों ने दून उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले घंटाघर स्थित न्यू मार्केट में हाथों में बैनर लेकर प्रदर्शन किया। अब सवाल ये है कि क्या देहरादून में बाजार खुलेंगे? व्यापारियों के प्रदर्शन पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सरकार का पक्ष रखा है। उनका कहना है कि व्यापारियो की समस्या सही है लेकिन मौजूदा समय मे व्यापारियो को कोविड से लड़ाई व एक्शन प्लान के मद्देनजर सहयोग करना चाहिए। उनका कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने सीएम से मुलाकात की है और शाम तक इसका परिणाम निकल सकता है। उधर अब शासकीय प्रवक्त सुबोध उनियाल का कहना है कि कर्फ्यू लगाने का सरकार को कोई शौक नहीं है लेकिन स्थितियों को परखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हालांकि सरकार दबाव में नहीं आएगी लेकिन 8 जून के बाद थोड़ी राहत दी जा सकती है। इसे लेकर आज मंथन होगा। आगे पढ़ें

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देवभूमि के दो बेटियां इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल..बधाई दीजिए
माना जा रहा है कि कि उत्तराखंड में सरकार अब धीरे-धीरे अनलॉक करने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि सबसे पहले उत्तराखंड के 5 जिलों से अनलॉक की शुरुआत हो सकती है। खबर है कि हरिद्वार, देहरादून, बागेश्वर, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों को कर्फ्यू में रियायत मिल सकती है। अब आखिर इसकी वजह क्या है यह भी हम आपको बता रहे हैं। इन 5 जिलों में एक्टिव केस लगातार घटे हैं और रिकवरी रेट लगातार बढ़ा है। हरिद्वार में संक्रमण दर सबसे कम 2.91 फ़ीसदी रही। यहां करें शासन द्वारा जारी किए गए हैं जो कि 24 मई से 30 मई के बीच के हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक बागेश्वर में संक्रमण दर 3.99 फीसदी रही। इसके अलावा चंपावत में 4.78 फीसदी, उधम सिंह नगर में 5.13 फीसदी और देहरादून में 5.35 फीसदी संक्रमण कर रही। इन 5 जिलों की रिकवरी के मामले भी बाकी जिलों से बेहतर है।