उत्तराखंड श्रीनगर गढ़वालLeopard appeared in front of Professor Dr. Chandramohan Singh Rawat, Principal of Srinagar Medical C

गढ़वाल: मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य पर हमला करने वाला था गुलदार, सूझबूझ से बची जान

गुलदार के हमले से बाल-बाल बचे श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ चंद्रमोहन सिंह रावत। सूझबूझ से बची जान। पढ़िए श्रीनगर, गढ़वाल से आई यह खबर-

Srinagar Garhwal News: Leopard appeared in front of Professor Dr. Chandramohan Singh Rawat, Principal of Srinagar Medical C
Image: Leopard appeared in front of Professor Dr. Chandramohan Singh Rawat, Principal of Srinagar Medical C (Source: Social Media)

श्रीनगर गढ़वाल: उत्तराखंड में जंगली जानवरों का भय कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन राज्य से मानव वन्यजीव संघर्ष की दिल दहला देने वाली खबरें सामने आ रही हैं। श्रीनगर में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। कुछ दिन पहले ही आपने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के परिसर के अंदर गुलदार की मौजूदगी की खबर पढ़ी होगी। उस खबर को अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है कि एक बार फिर से श्रीनगर से गुलदार के दहशत की एक और खबर सामने आ रही है। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ चंद्रमोहन सिंह रावत गुलदार के हमले से बाल-बाल बचे हैं। बता दें कि बीते रविवार की सुबह वे मॉर्निंग वॉक के लिए आम्रकुंज के पास से गुजर रहे थे कि तभी अचानक गुलदार उनके सामने आ धमका। वह तो खुश किस्मत यह रही कि उनके हाथ में डंडा देखने के बाद गुलदार उनके ऊपर झपटा नहीं और वहां से दूर भाग गया। हालांकि उसी गुलदार ने बाद में एक महिला के ऊपर हमला कर उसके मामूली रूप से घायल कर दिया है। श्रीनगर के आम्रकुंज जैसे घनी मानव आबादी वाली बस्ती के अंदर गुलदार की धमक के बाद आसपास के लोगों के बीच में दहशत पसर रखी है। आम्रकुंज में महिला के ऊपर हमला करने वाला यह गुलदार सुबह 8 बजे के बाद भी डांग क्षेत्र के अंदर एक निर्माणाधीन मकान में घुस गया। इसके बाद डांग क्षेत्र में भी लोगों के बीच में गुलदार की दहशत पसर गई। बता दें कि डांग और आम्रकुंज श्रीनगर की घनी आबादी वाले क्षेत्र हैं और इन क्षेत्रों में गुलदार की आवाजाही खतरनाक साबित हो सकती है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: बेकाबू ट्रक ने बाइक को रौंदा, दो लोगों की मौके पर ही मौत..देखिए हादसे का वीडियो
बता दें कि बीते रविवार की सुबह श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ चंद्रमोहन सिंह रावत आम्रकुंज के पास अपनी मॉर्निंग वॉक के लिए गए थे कि अचानक ही दाहिनी ओर से दहाड़ मारते हुए एक गुलदार ने उनकी ओर छलांग लगा दी। अपने सामने गुलदार को देखकर वे डरे नहीं बल्कि उनके हाथ में जो डंडा था उसको सामने कर दिया। गुलदार डंडे के कारण उनके ऊपर नहीं झपटा और दूर भाग गया। वहीं थोड़ी ही दूरी पर एक दुकान के पास खड़े कुछ व्यक्तियों के शोर मचाए जाने के बाद गुलदार ऊपर वापस भाग गया। मगर उसी गुलदार ने आम्र कुंज की स्थानीय महिला पूरणी देवी के ऊपर भी हमला कर दिया। गुलदार के हमले के वक्त महिला आंगन में तुलसी में पानी चढ़ा रही थी। महिला का शोरगुल सुनने के बाद गुलदार वहां से भाग गया लेकिन महिला की पीठ के ऊपर गुलदार ने अपने पंजों के नाखून से जख्म कर दिए। उसके बाद तुरंत ही उनको उप जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद महिला को घर वापस भेज दिया गया।