उत्तराखंड देहरादूनuttarakhand-coronavirus-latest-update-6-pm-13-july

उत्तराखंड में आज 44 लोग कोरोना पॉजिटिव, 144 लोग स्वस्थ

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कुल मिलाकर 44 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं 144 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।

Coronavirus in uttarakhand: uttarakhand-coronavirus-latest-update-6-pm-13-july
Image: uttarakhand-coronavirus-latest-update-6-pm-13-july (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कुल मिलाकर 44 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। अच्छी बात यह है कि बीते 24 घंटे में कोई मृत्यु नहीं हुई है। इसके अलावा सुखद बात यह भी है कि कुल मिलाकर 144 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। इस वक्त उत्तराखंड में कुल मिलाकर 819 एक्टिव केस रह गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो अल्मोड़ा से 8, बागेश्वर जिले से 0, चमोली जिले से 0, चंपावत जिले से 02, देहरादून जिले से 11, हरिद्वार से 08, नैनीताल जिले से 05, पौड़ी गढ़वाल से 02, पिथौरागढ़ से 01, रुद्रप्रयाग से 0, टिहरी गढ़वाल से 0, उधम सिंह नगर से 04 और उत्तरकाशी से 03 मरीज कोरोनावायरस संक्रमित मिला है। देखने को मिल रहा है कि उत्तराखंड में लगातार कोरोनावायरस संक्रमण के के घटते जा रहे हैं। लेकिन इस बीच सैलानियों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो कि बड़े खतरे का संकेत भी हो सकती है। इस वक्त उत्तराखंड में 95.85 फ़ीसदी रिकवरी परसेंटेज चल रहा है। हमारी आप से अपील है कि कोरोनावायरस अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है इसलिए सुरक्षित रहें।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड रोजगार समाचार: सिंचाई विभाग में 2046 पदों पर भर्ती के आदेश जारी