उत्तराखंड देहरादूनearthquack in uttarakhand 10 august 1 42 pm

ब्रेकिंग: उत्तराखंड में 3.8 तीव्रता का भूकंप, देहरादून में केंद्र

इस वक्त की बड़ी खबर उत्तराखंड से आ रही है। अभी अभी लगभग 1:42PM पर भूकंप के झटके महसूस किए गए..

UTTARAKHAND EARTHQUAKE: earthquack in uttarakhand 10 august 1 42 pm
Image: earthquack in uttarakhand 10 august 1 42 pm (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड से एक बड़ी खबर है, मंगलवार दिन में लगभग एक बजकर 42 मिनट बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नैशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, दोपहर 1.42 बजे रिक्टर स्केल पर 3.8 तीव्रता का भूकंप आया हालांकि इस भूकंप में किसी के घायल होने, जानमाल के नुकसान या संपत्ति के नुकसान की कोई सुचना नहीं है। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र देहरादून था। झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए।


यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: कैंची धाम के पास होने वाला था भयानक बस हादसा, चमत्कार से बची 10 लोगों की जान