उत्तराखंड देहरादूनSujata Ranwa topped the Military Nursing Service exam

देहरादून: मिलिट्री नर्सिंग सर्विस परीक्षा 2021 में सुजाता ने किया टॉप..बधाई दें

दून अकादमी ऑफ डिफेंस की छात्रा सुजाता रणवा ने मिलिट्री नर्सिंग सर्विस परीक्षा में 134 अंक हासिल कर अकादमी में पहला स्थान हासिल किया। सुजाता के अलावा अकादमी के कई स्टूडेंट्स परीक्षा में सफल रहे। दून अकादमी ऑफ डिफेंस की छात्रा सुजाता रणवा ने मिलिट्री

sujata ranwa: Sujata Ranwa topped the Military Nursing Service exam
Image: Sujata Ranwa topped the Military Nursing Service exam (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड की होनहार बेटियां रक्षा और सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़कर प्रदेश का मान बढ़ा रही हैं। सुजाता रणवा उत्तराखंड की ऐसी ही होनहार बेटियों में से एक हैं। सुजाता रणवा ने मिलिट्री नर्सिंग सर्विस की परीक्षा में अकादमी में प्रथम स्थान हासिल कर प्रदेश का मान बढ़ाया है। हाल में मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (MNS) 2021 की परीक्षा के परिणाम घोषित हुए। जिसमें दून अकादमी ऑफ डिफेंस की छात्रा सुजाता रणवा ने 134 अंक हासिल कर अकादमी में पहला स्थान हासिल किया। ये मौका दून अकादमी ऑफ डिफेंस के लिए बेहद खास है, क्योंकि अकादमी के बीस से ज्यादा बच्चों ने मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (MNS) 2021 की परीक्षा में 108.9 की कटऑफ से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं। सुजाता ने अकादमी में टॉप किया है। जबकि साक्षी, आकांक्षा, कृति, भाग्यलक्ष्मी, नेहा शर्मा, प्रियंका नेगी और अन्य सभी छात्राओं ने 108 अंक की कट ऑफ से ऊपर अंक हासिल किए।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी की पुष्पा और मीरा के संघर्ष को सलाम, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने दिया खास सम्मान
दून अकादमी ऑफ डिफेंस के डायरेक्टर डॉ. पंकज सिंधवाल ने बेटियों की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की, उन्हें बधाई दी। डॉ. पंकज सिंधवाल ने क कहा कि मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (MNS) 2021 की परीक्षा में अकादमी की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। अकादमी की फैकल्टीज और बच्चों की कड़ी मेहनत रंग लाई। सभी सफल छात्रों को ढेरों बधाई। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। नर्सिंग कोर्स के छात्रों के लिए गवर्मेंट और प्राइवेट दोनों ही सेक्टरों मे करियर की अपार संभावनाएं हैं। आपको बता दें कि भारतीय सेना और चिकित्सा सेवा महानिदेशालय (डीजीएमएस) की ओर से पिछले दिनों दो पालियों में मिलिट्री नर्सिंग एग्जाम बीएससी नर्सिंग (एमएनएस) प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रदेश के हजारों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।