उत्तराखंड देहरादूनStudent saved by police in gucchupani dehradun

देहरादून: गुच्चूपानी की नदी में फंसे 3 छात्र, पुलिस ने जान पर खेलकर बचाया

बुधवार को कॉलेज के एक प्रोजेक्ट को पूरा करने गुच्चूपानी गए तीन छात्र टौंस नदी में फंस गए तीनो की जान पर बन आई थी

Dehradun gucchupani: Student saved by police in gucchupani dehradun
Image: Student saved by police in gucchupani dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में लगातार जारी बारिश से नदियां उफान पर हैं. मलबा आने से जगह-जगह हादसे हो रहे हैं. इस बीच एक डराने वाली तस्वीर देहरादून से सामने आई है. यहां बुधवार को कॉलेज के एक प्रोजेक्ट को पूरा करने गुच्चूपानी गए तीन छात्र टौंस नदी में फंस गए तीनो की जान पर बन आई थी, नदी का जलस्तर बेतहाशा बढ़ने लगा तो तीनो की जान के ऊपर खतरा मंडराने लगा, तभी एसडीआरएफ के जवान देवदूत बनकर घटनास्थल तक पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया अंधेरे के कारण रेस्क्यू में दिक्कतें पेश आईं, लेकिन एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत कर तीनों युवकों को रस्सी से बांधकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया बाद में तीनो ने रेस्क्यू टीम के जवानों का आभार जताया, युवकों की पहचान आयुष पांडे निवासी बंगाली कोठी टीएचडीसी कालोनी, हॢषत शर्मा निवासी मोहिनी रोड डालनवाला, पर्व गुप्ता निवासी कैनाल रोड जाखन के रूप में हुई.

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - गढ़वाल: रैणी गांव के पास जूग्जू में दरका पहाड़, घर छोड़कर भागे ग्रामीण
जानकारी के मुताबिक बुधवार रात गुच्चूपानी में तीन युवक नदी के बहाव में फंस गए. छात्रों ने पुलिस को बताया कि वे तीनों होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट आईएचएम के छात्र हैं. उन्हें स्वच्छ भारत मिशन के तहत कॉलेज का एक प्रोजेक्ट मिला था. इसमें उन्हें एक स्थानीय नदी की सफाई पर रिपोर्ट तैयार करनी थी. इसी को पूरा करने के लिए वे यहां गए थे. इस दौरान वे तैरते हुए नदी के दूसरे छोर पर चले गए अचानक नदी का बहाव तेज हो गया और तीनों वहां फंस गए वहीं किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रात को ही रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया. इस दौरान एसडीआरएफ एवं कंट्रोल रूम को भी स्थिति से अवगत कराया गया, जिसके बाद एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक नदी का बहाव और अधिक तेज हो चुका था. साथ ही रात में अंधेरे के कारण भी बहुत मुश्किल हो रही थी. इस बीच करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद तीनों को वहां से बाहर निकाला.