उत्तराखंड देहरादूनSmart traffic lights to locate in dehradun

देहरादून में स्मार्ट होने जा रहा है ट्रैफिक लाइट सिस्टम, जाम से मिलेगा छुटकारा

अब ट्रैफिक लाइट्स वाहनों के दबाव के अनुसार ऑन-ऑफ होंगी जिससे लोगों को जाम के झाम से काफी हद तक निजात मिल सकेगी.

Dehradun smart traffic lights: Smart traffic lights to locate in dehradun
Image: Smart traffic lights to locate in dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: राजधानी देहरादून की सड़कों पर लाखों गाड़ियां दौड़ती हैं. 8 लाख से ज्यादा वाहन देहरादून आरटीओ में रजिस्टर्ड हैं और हर दिन गाड़ियों की संख्या में बढ़ोत्तरी ही हो रही है. लेकिन बढ़ती जनसंख्या और गाड़ियों की संख्या के मुताबिक दून की सड़कों का चौड़ीकरण नहीं हो सका है. यही वजह भी है कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए सालों से हो रहे पुलिस के प्रयास हर कदम पर फेल हो जा रहे हैं. लेकिन अब देहरादून की सड़कों पर लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस खास प्लान पर काम कर रही है. जल्द ही देहरादून की सड़कों पर लगी लाल बत्ती अब खुद ही ऑन-ऑफ होंगी. बता दें की दून में बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए पुलिस अब रडार के माध्यम से ट्रैफिक लाइट को ऑटोमेटिक करने जा रही है. अब ट्रैफिक लाइट्स वाहनों के दबाव के अनुसार ऑन-ऑफ होंगी जिससे लोगों को जाम के झाम से काफी हद तक निजात मिल सकेगी.

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - स्मार्ट सिटी देहरादून: सर्वे चौक से लाडपुर संभलकर जाएं, यहां 1 नहीं बल्कि 70 से ज्यादा गड्ढे
एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया की उनके द्वारा इसके लिए स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से दून पुलिस की बात हुई है. जिस पर जल्द ही काम शुरू होना है. इस प्रोजेक्ट से ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा और जाम से निजात मिलेगी साथ ही लोग भी यातायात नियमों का पालन करेंगे. हालांकि, शहर के कुछ जगह ट्रैफिक लाइट्स पर रडार लगे हुए हैं, लेकिन वर्तमान में यह काम नहीं कर रहे हैं. बता दें की चौराहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नल अभी सेट किए टाइम के हिसाब से ही काम करते हैं. कई बार ऐसा होता है कि किसी दिशा में ट्रैफिक का भारी दबाव हो तो उसके आगे हरे सिग्नल का टाइम कम पड़ जाता है. तो कई बार ट्रैफिक न होने के बावजूद लाल सिग्नल खत्म होने का इंतजार बोझिल लगने लगता है. ऐसे में अब ऐसे में रडार कैप्चर कर लेगा की कहा पर ट्रैफिक का वॉल्यूम कम है और कहा पर अधिक है, उस तरीके से रेड लाइट को कंट्रोल करेगा.