उत्तराखंड टिहरी गढ़वालAnshu khandoori of tehri garhwal became lieutenant in army

गढ़वाल की अंशु खंडूरी भारतीय सेना में बनी लेफ्टिनेंट, ITBP में हैं पिता

भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनीं टिहरी के जसपुर गांव की अंशु खंडूड़ी, आप भी दें देवभूमि की होनहार बिटिया को बधाई-

Anshu khandoori: Anshu khandoori of tehri garhwal became lieutenant in army
Image: Anshu khandoori of tehri garhwal became lieutenant in army (Source: Social Media)

टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड के वीर सपूतों के साथ ही अब महत्वाकांक्षी और होनहार बेटियां भी भारतीय सेना में शामिल होकर राज्य का नाम गर्व से ऊंचा कर रही हैं। टिहरी जिले के विकासखंड थौलदार के जसपुर गांव की अंशु खंडूड़ी ने भी एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है और भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गई हैं। जी हां, अंशु खंडूड़ी के सेना में अधिकारी बनने के बाद उनके गांव और समस्त परिवार में खुशी की लहर छा गई है। अंशु के घर वालों को बधाई देने वालों का तांता लगा है। बता दें कि अंशु खंडूड़ी भारतीय सेना के मिलिट्री नर्सिंग कोर में लेफ्टिनेंट बनी हैं और उनकी इस उपलब्धि से उनके परिजन काफी गर्वित महसूस कर रहे हैं। बीते गुरुवार को पासिंग आउट परेड में अंशु भारतीय सेना में शामिल हुईं और देवभूमि का नाम गौरवान्वित किया।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: यहां इटली की तर्ज पर बनेंगे होमस्टे, हाईटेक विलेज में तब्दील होंगे वीरान गांव
अपनी होनहार बेटी की कामयाबी से उनके परिवार सहित पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल बन गया है। उनके पिता कामेश्वर प्रसाद खंडूड़ी आईटीबीपी में एसआई के पद पर तैनात हैं और उनकी मां गृहणी हैं। अंशु ने अपने प्राइमरी से माध्यमिक तक की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय देहरादून से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने डीएवी पीजी कॉलेज से बीएससी में ग्रेजुएशन की। अंशु खंडूड़ी के एक बड़े भाई व एक छोटी बहन है। बचपन से ही उनके मन में सेना में जाने का जज्बा था। अपने इसी सपने को उन्होंने आकार देने की ठानी और जमकर मेहनत की। जमकर मेहनत के बलबूते पर वे आखिरकार भारतीय सेना में शामिल हो गई हैं। अंशु के चाचा राम लाल खंडूड़ी राज्य आन्दोलनकारी रहे हैं एवं वे अंशु के दादा-दादी घनानंद खंडूड़ी और अनुसूया देवी के साथ गांव में ही रहते हैं। राज्य समीक्षा की पूरी टीम की तरफ से अंशु खंडूड़ी को ढेरों शुभकामनाएं।