उत्तराखंड अल्मोड़ाBoulder fallen in road in saikuda band almora

अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ जाने वाले ध्यान दें, अचानक पहाड़ी से गिरे विशाल पत्थर..यातायात रोका

अगर आप इस रूट से जा रहे हैं तो जरा ध्यान दें। रास्ते में विशालकाय पत्थर गिर रहे हैं।

Almora saikuda band Boulder: Boulder fallen in road in saikuda band almora
Image: Boulder fallen in road in saikuda band almora (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में भारी बारिश के बाद रास्तों का टूटना और सड़कों पर पत्थरों का गिरना अब तक जारी है। खास तौर पर इस बार कुमाऊ ने बड़ी आपदा देखी। कई लोग इस त्रासदी में मारे गए। इस बीच अगर आप पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा या फिर अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ जा रहे हैं तो एक जरूरी खबर पढ़ लीजिए। अल्मोड़ा में ​सैकुड़ा के पास अचानक पहाड़ी से बोल्डर नीचे सड़क में गिरने लगे। बोल्डर गिरने के कारण यातायात को रोक दिया गया। बोल्डर गिरने के कारण सड़क पर काफी मलवा भी आ गया। शुक्र इस बात का है कि बॉर्डर के नीचे कोई वाहन नहीं आया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।आनन-फानन में प्रशासन ने मौके पर जेसीबी भिजवाई और मलबा हटाया गया। फिलहाल खबर है कि यातायात को फिर से सुचारू कर दिया गया है लेकिन फिर भी इस रूट पर जाते वक्त सावधान रहें।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: युवती का अपहरण कर सहारनपुर ले गया किडनैपर..पुलिस ने 24 घंटे में ढूंढ निकाला