उत्तराखंड चमोलीSatellite will view of glaciers avalanches in Uttarakhand

उत्तराखंड के इन इलाकों पर सैटेलाइट से रखी जाएगी विशेष नजर, शुरू हुआ काम

उत्तराखंड के हिमालयी इलाकों पर सैटलाइट (Satellite in Uttarakhand) रखेगी विशेष नजर, आपदा से पूर्व सरकार को दे देगी सूचना

Independence day 2024 Uttarakhand
Satellite in Uttarakhand: Satellite will view of glaciers  avalanches in Uttarakhand
Image: Satellite will view of glaciers avalanches in Uttarakhand (Source: Social Media)

चमोली: आपदा के लिहाज से उत्तराखंड बेहद संवेदनशील राज्य है। इसी को देखते हुए भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान (आईआईआरएस) हिमालय के ग्लेशियरों पर सेटेलाइट (Satellite in Uttarakhand) निगरानी रखेगा। इसके साथ ही आईआईआरएस राज्य में हिमस्खलन और भूस्खलन से होने वाली आपदा की घटनाओं से बचाव के लिए भी अध्ययन करेगा। उत्तराखंड आपदा प्राधिकरण ने आईआईआरएस के साथ एमओयू किया है। उत्तराखंड में आपदा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने एमओयू के बाद बताया कि भारतीय सुदूर संस्थान अंतरिक्ष तथा भौगोलिक सूचना प्रणाली के तहत हिमालयी क्षेत्रों में ग्लेशियरों, हिमस्खलन, भू-स्खलन इत्यादि खतरों की सेटेलाइट के माध्यम से सतत निगरानी करेगा और संभावित खतरों से पूर्व राज्य सरकार को सूचित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में BJP की खास रणनीति, कई विधायकों का हो सकता है पत्ता साफ

  • जानिए क्या है प्लान

    Satellite will view of glaciers  avalanches in Uttarakhand
    1/ 2

    इसके साथ ही संस्थान राज्य के कर्मचारियों को आपदा एवं राहत बचाव के लिए प्रशिक्षित भी करेगा। यह एमओयू आने वाले समय में आने वाली आपदाओं के लिए अहम होगा।राज्य में आने वाली विभिन्न आपदाओं एवं अन्य चुनौतियों से निपटने में उत्तराखंड को संस्थान का तकनीकी सहयोग मिलेगा जो कि आपदा से लड़ने में अहम भूमिका निभाएगा।संस्थान द्वारा दिया जाने वाला प्रशिक्षण भी लाभकारी साबित होगा।

  • आपदा से लड़ने की तैयारी

    Satellite will view of glaciers  avalanches in Uttarakhand
    2/ 2

    इसके साथ ही संस्थान राज्य के कर्मचारियों को आपदा एवं राहत बचाव के लिए प्रशिक्षित भी करेगा। यह एमओयू आने वाले समय में आने वाली आपदाओं के लिए अहम होगा।राज्य में आने वाली विभिन्न आपदाओं एवं अन्य चुनौतियों से निपटने में उत्तराखंड को संस्थान का तकनीकी सहयोग मिलेगा जो कि आपदा से लड़ने में अहम भूमिका निभाएगा।संस्थान द्वारा दिया जाने वाला प्रशिक्षण भी लाभकारी साबित होगा।