उत्तराखंड श्रीनगर गढ़वालPriyanka Gandhi s rally in Uttarakhand postponed

उत्तराखंड में प्रियंका गांधी की रैली स्थगित, कोरोना को लेकर कांग्रेस ने लिया फैसला

9 जनवरी को प्रियंका गांधी की रैली अल्मोड़ा और श्रीनगर में होने वाली थी। अब कांग्रेस से खबर आ रही है कि कांग्रेस ने इस रैली को स्थगित कर दिया है।

uttarakhand priyanka gandhi rally: Priyanka Gandhi s rally in Uttarakhand postponed
Image: Priyanka Gandhi s rally in Uttarakhand postponed (Source: Social Media)

श्रीनगर गढ़वाल: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं और ऊपर से कोरोनावायरस का डर सभी को सता रहा है। आम लोगों का कहना है की चुनावी रैलियों की वजह से कोरोनावायरस संक्रमण और भी ज्यादा बढ़ सकता है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। यह आपको पता होगा कि 9 जनवरी को प्रियंका गांधी की रैली अल्मोड़ा और श्रीनगर में होने वाली थी। अब कांग्रेस से खबर आ रही है कि कांग्रेस ने इस रैली को स्थगित कर दिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर रैली को स्थगित कर दिया गया है। गणेश गोदियाल ने बताया प्रियंका गांधी की रैली पर कोई राजनीति हो उससे पहले ही रैली स्थगित कर दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी राजनीतिक दलों को इसका समर्थन करना चाहिए और अपनी रैलियों को फिलहाल उत्तराखंड में स्थगित कर देना चाहिए। आपको बता दें कि प्रियंका गांधी की रैली उत्तराखंड में 9 जनवरी को दो जगहों पर होनी थी। अल्मोड़ा और श्रीनगर में होने वाली रैली के लिए तमाम तैयारियां हो रही थी लेकिन इस बीच कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों ने सभी पार्टियों को चिंता में डाल दिया है। कांग्रेस ने फैसला लिया है कि प्रियंका गांधी की रैली स्थगित कर दी जाएगी।