उत्तराखंड हल्द्वानीservants robbed the shop In Haldwani

उत्तराखंड: घर में नौकर रखने से पहले ये खबर पढ़ लीजिए, कहीं आपको न लगे लाखों का चूना

अगर आप अपने घर में नौकर रखने की सोच रहे हैं, तो ये खबर पढ़ लीजिए। यहां नौकर ने लाखों के माल साफ कर दिया है।

haldwani servent arrest: servants robbed the shop In Haldwani
Image: servants robbed the shop In Haldwani (Source: Social Media)

हल्द्वानी: आज की दौड़ भाग भरी जिंदगी में लोगों के पास वक्त की कमी है। वक्त बचे…इसलिए लोग घरों में नौकर रखने को प्राथमिकता देते हैं। लेकिन नौकर रखने से पहले आपको सावधना रहने की जरूरत है। आज के वक्त में नौकरों से जुड़ी अपराध की खबरें आम हो गई हैं। ऐसी ही खबर उत्तराखंड के हल्द्वानी से है। यहां एक परिवार ने नौकर पर भरोसा किया लेकिन नौकर ने इस बात का गलत फायदा उठा दिया। जी हां ये खबर वास्तव में चौंकाने वाली है। यहां एक व्यापारी की दुकान में नौकरों ने ही हाथ साफ कर दिया। इस बात खुलासा हुआ, तो घर वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। पुलिस ने चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए दोनों चोरों में से एक पुराना और एक नया नौकर शामिल है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

दोनों नौकरों से पुलिस ने चोरी के 4 लाख 3 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 30 दिसंबर की रात को चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर चार लाख पचपन हजार रुपए नकदी पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपियों का नाम सोनू और शिव सिंह है। दोनों आरोपी हल्द्वानी में रहते थे और दोनों दोस्त बताए हैं। पुलिस ने बताया कि सोनू पूर्व में नौकरी कर चुका है, वर्तमान में वो सब्जियों का ठेला लगाने का काम करता था। इसके अलावा शिव सिंह एक आढ़ती के यहां काम करता था। दोनों ही आरोपियों को उधम सिंह नगर के दिनेशपुर मोड़ से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बताया कि पैसे की तंगी के चलते दोनों ने मिलकर चोरी की योजना बनाई।