देहरादून: पुलिस विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका आया है। Uttarakhand Police Recruitment 2022 की लेटेस्ट अपडेट आपके लिए है। यूकेएसएससी ने चीफ कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। कुल 272 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 10 जनवरी से शुरू होगी।उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://sssc.uk.gov.in/ पर जाकर भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक https://sssc.uk.gov.in/files/durspol.pdf के लिए जरिए भी आप आधिकारिक नोटिफिकेशन (UKSSSC Police Constable Recruitment 2022) को भी देख सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत आज से हो चुकी है। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
10 जनवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। 23 फरवरी आवेदन की अंतिम तिथि है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित, फिजिक्स और अंग्रेजी विषय के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 वर्ष से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एक बार फिर से बता दें कि आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तारीख 23 फरवरी है इसलिए उम्मीदवार 23 फरवरी से पहले-"पहले आवेदन सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिए आप यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। Uttarakhand Police Recruitment 2022 स जुड़ी बाकी खबरें जानने के लिए राज्य समीक्षा पढ़ते रहें।